Home > WhatsApp लॉन्च करने जा रहा है बेहतरीन फीचर्स, यूजर्स को आएगा मजा!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

WhatsApp लॉन्च करने जा रहा है बेहतरीन फीचर्स, यूजर्स को आएगा मजा!

WhatsApp ने हाल ही में अपने वेब यूजर्स के लिए Custom sticker फीचर टूल पेश किया था. इसके तहत यूजर्स अपनी फोटो को स्टीकर में तबदील कर सकते हैं.

Written by:Gyanendra
Published: December 11, 2021 11:42:56 New Delhi, Delhi, India

हर स्मार्टफोन में WhatsApp सबसे ज्यादा चलाने वाला एप्लिकेशन है. मैसेजिंग ऐप में WhatsApp सबसे उपर है. कंपनी अपने यूजर्स को हमेशा कुछ न कुछ नया देता रहता है. अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अभी व्हाट्सऐप कई दिलचस्प फीचर्स पर काम कर रहा है. अब WhatsApp फिर से कुछ नए फीचर्स को लाने जा रहा है. आइए एक नजर डालते हैं उन सभी अपकमिंग फीचर्स पर जो WhatsApp लॉन्च कर सकता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों को जरूर खिलाएं ये 4 ड्राई फ्रूट, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Custom sticker

WhatsApp ने हाल ही में अपने वेब यूजर्स के लिए Custom sticker फीचर टूल पेश किया था. इसके तहत यूजर्स अपनी फोटो को स्टीकर में तबदील कर सकते हैं. फिलहाल, यह फीचर मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन जल्द कंपनी कस्टम स्टीकर टूल को जल्द ही अपने एंड्रायड और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकती है.

Fast Playback for Voice Note

WhatsApp फॉरवर्ड किए गए वॉयस नोट्स को स्पीड देने की सुविधा पर भी काम कर रहा है. यूजर वॉइस मैसेजेस के जरिए स्पीड को 1.5X बढ़ाकर स्पीड कर सकते हैं. WhatsApp अब यूजर्स को फॉरवर्ड किए गए वॉयस नोट्स को स्पीड देने देगा. WhatsApp फॉरवर्ड किए गए वॉयस मैसेजेस पर नया प्लेबैक बटन लाने के लिए फीचर पर काम कर रहा है.

Delete For Everyone Time Limit

WhatsApp डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन फीचर की टाइम लिमिट बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. फिलहाल यूजर्स मैसेज भेजने के एक घंटे बाद डिलीट कर सकते हैं लेकिन अब व्हाट्सऐप एक हफ्ते बाद मैसेज को डिलीट करने की सुविधा की टेस्टिंग कर रहा है. व्हाट्सऐप डिलीट मैसेज फीचर के लिए टाइम लिमिट हटाने के ऑप्शन पर भी विचार कर रहा है.

WhatsApp Hide Status

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स कुछ खास लोगों से अपना स्टेटस छिपा सकेंगे. ऐसे करने के बाद आपके फोन की कांटेक्ट लिस्ट के सिर्फ वही लोग आपका स्टेटस देख पाएंगे जिनको आपने परमिशन दी होगी.

यह भी पढ़ें: ‘विराट कोहली का फोन बंद, BCCI में कोई पारदर्शिता ही नहीं’, बचपन के कोच ने गांगुली पर साधा निशाना

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved