Home > ‘हम मिलकर आतंक मिटाएंगे’, पीएम मोदी ने बांग्लादेश दौरे पर कहीं ये 5 बड़ी बातें, जानें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Matuail, Bangladesh

‘हम मिलकर आतंक मिटाएंगे’, पीएम मोदी ने बांग्लादेश दौरे पर कहीं ये 5 बड़ी बातें, जानें

  • पीएम मोदी ने मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कई बातें कहीं.
  • पीएम मोदी ने शेक मुजीब उर रहमान स्मारक  को श्रद्धांजलि दी.
  • पीएम दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर हैं. जिसका आज दूसरा दिन है.

Written by:Sneha
Published: March 27, 2021 07:53:23 Matuail, Bangladesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बांग्लादेश दौरे में हैं और उनके दौरे का दूसरा दिन है. सुबह पीएम मोदी ने जशोरेश्वरी काली मंदिर में दर्शन किए और मां काली को सोने-चांदी का मुकुट भी चढ़ाया. फिर पीएम मोदी शेक मुजीब उर रहमान स्मारक पहुंचकर, महानायक को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ओरकांडी मंदिर में पूजा की और इसके साथ ही भारत-बांग्लादेश के बीच कई एमओयू पर सिग्नेचर होने की संभावना भी है. अब उन्होंने मतुआ समुदाय के मंदिर में पूजा करने के बाद उन्हें संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने मुख्य 5 बड़ी बातें कही हैं.

पीएम मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें

  1. आज भारत और बांग्लादेश दोनों देश कोरोना का मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं. मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के नागरिकों तक भी पहुंचे, भारत इसे अपना कर्तव्य समझ के कर रहा है.
  2. आज भारत और बांग्लादेश के सामने जिस तरह की समान चुनौतियां हैं, उनके समाधान के लिए हरिचंद देव जी की प्रेरणा बहुत अहम है. दोनों देशों का साथ मिलकर हर चुनौती का मुकाबला करना जरूरी है.
  3. मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं. आप सभी को बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई.
  4. भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं. दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं.
  5. आज भारत और बांग्लादेश दोनों देश कोरोना का मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं. मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के नागरिकों तक भी पहुंचे, भारत इसे अपना कर्तव्य समझ के कर रहा है. (इनपुट्स: ANI)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved