Home > इन गर्मियों में घूमे उत्तराखंड, IRCTC लाया एक धांसू टूर पैकेज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन गर्मियों में घूमे उत्तराखंड, IRCTC लाया एक धांसू टूर पैकेज

आप इन गर्मियों की छुट्टियों में उत्तराखंड की वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं. बता दें कि आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

Written by:Vishal
Published: April 10, 2022 11:12:37 New Delhi, Delhi, India

अगर आप गर्मियों की छुट्टी में उत्तराखंड (Uttarakhand) की खूबसूरत वादियों में घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि आपके लिए एक शानदार ऑफर आया है. दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेहद शानदार और किफायती टूर पैकेज (Tour Package) लेकर आया है. इस पैकेज के माध्यम से आप गर्मी की छुट्टियों में देहरादून, हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश में घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की इन ठंडी जगहों पर जाएं घूमने, ट्रैकिंग ट्रिप के लिए है बेस्ट

ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है. इस पैकेज में रहने के साथ-साथ आपको खाने की सुविधा भी मिलेगी. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में बोर्डिंग/डिबोर्डिंग हैदराबाद है. इस दौरान मसूरी में 2 रात और हरिद्वार में 2 रात का स्टे मिलेगा.

यह भी पढ़ें: जहां लक्ष्मण ने रस्सियों के सहारे पार की थी गंगा, वहां आज लगता है सैलानियों का मेला, आप गए हैं क्या

जानिए कब से शुरू होगी यात्रा

इस पैकेज के लिए यात्रा 27 मई 2022 से शुरू होगी और 31 मई तक चलेगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. बता दें कि इस पैकेज को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. सिंगल ऑक्युपेंसी का किराया 29,730 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, डबल ऑक्युपेंसी का किराया 24,785 रुपये प्रति व्यक्ति है. अगर ट्रिपल ऑक्युपेंसी की बात करें तो उसका किराया 23,635 रुपये प्रति व्यक्ति है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के ऐसे मंहगे होटल जो पानी में तैरते हैं, देखकर आपके भी उ़़ड जाएंगे होश

जानिए कैसे करा सकते हैं बुकिंग

अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करके बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चमत्कार! भारत में मिली सबसे बड़ी गुफा, अंदर शिवलिंग का नजारा दंग करने वाला

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved