Home > VIDEO: यूपी पीईटी परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशनों-बस डिपो पर उमड़ी भारी भीड़, छात्रों का हाल बेहाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

VIDEO: यूपी पीईटी परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशनों-बस डिपो पर उमड़ी भारी भीड़, छात्रों का हाल बेहाल

यूपीएसएसएससी द्वारा शनिवार 15 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया. परीक्षा देकर आए छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन और बस डिपो पर काफी भीड़ देखने को मिली.

Written by:Vishal
Published: October 15, 2022 03:28:49 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा शनिवार 15 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 (UP PET Exam 2022) का आयोजन किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15 और 16 अक्टूबर को पीईटी 2022 का आयोजन होगा इस परीक्षा के लिए 37 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. हालांकि परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते ज्यादातर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: सीएम नवीन पटनायक का संविदा कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट! खत्म की संविदा भर्ती व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखी गई. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए छात्रों ने परीक्षा के इंतजाम के प्रति काफी नाराजगी दिखाई. एक छात्र ने कहा कि ‘ट्रेनें खचाखच भरी रहती है. हम थके हुए हैं, हम कल से शहर में हैं. स्टेशन पर कहीं भी सोने की व्यवस्था नहीं है. ट्रेनों में किसी को सीट नहीं मिली, हम खड़े रहे. स्थिति बहुत कठिन है.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: अक्टूबर में अभी 10 दिन और बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

यूपी पीईटी 2022 में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीएसएसएससी ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन सभी को करना होगा-

1. सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.

2. पीईटी एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाए.

3. छात्र अपने साथ में लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूर लाए.

4. एग्जाम हॉल में कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं घुस सकते.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक सभी 75 जिलों में आयोजित की गई. परीक्षा के लिए 1899 केंद्र बनाए गए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved