Home > VIDEO: केजरीवाल-भगवंत की अहमदाबाद रैली में टला हादसा, देखें वीडियो
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Ahmedabad, Gujarat, India

VIDEO: केजरीवाल-भगवंत की अहमदाबाद रैली में टला हादसा, देखें वीडियो

अहमदाबाद में हुई अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की रैली में एक हादसा टल गया. आप भी देखिए वीडियो.

Written by:Vishal
Published: April 02, 2022 04:32:10 Ahmedabad, Gujarat, India

शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे. बता दें कि इस साल के आखिरी में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं तो उसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: ‘फर्रुखाबाद का नाम बदलकर…’, योगी आदित्यनाथ को BJP सांसद ने लिखी चिट्ठी

एक और बात बता दें कि केजरीवाल और मान 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं. शनिवार को अहमदाबाद में केजरीवाल और भगवंत मान की रैली के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. रैली देखने के चक्कर में एक शख्स छत से लटक गया. फिर उसके साथियों ने उसकी जान बचाई. आपको वह वीडियो जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियों को लेकर लिया गया है बड़ा फैसला

शनिवार को दो दिवसीय दौरे के तहत अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. यहां पहले दोनों ने साबरमती आश्रम में चरखे पर सूत काटा. दोनों ने साबरमती आश्रम में कुछ समय बिताने के बाद अहमदाबाद में एक रैली में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने यूपी में नौकरी को लेकर किया है बड़ा ऐलान

बता दें कि रैली के दौरान एक बड़ा हादसा टला. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रोड शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों की रैली के दौरान एक शख्स छत से रैली को देख रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह छत से लटक गया. इस दौरान उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों ने उसकी जान बचाई.

यह भी पढ़ें: हिंदू नववर्ष: आज से साल 2079 शुरू, 1500 वर्षों बाद बन रहा है ये दुर्लभ योग

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साबरमती आश्रम में कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा. पंजाब में हर घर में चरखा होता है क्योंकि पंजाब के लोगों के दिल में महात्मा गांधी के लिए काफी प्यार है. उधर, केजरीवाल ने साबरमती आश्रम के दौरे को चुनावी यात्रा कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे यहां राजनीति पर चर्चा नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत में अभी भी कोरोना के 13,445 केस, पिछले 24 घंटे में 1,260 मामले दर्ज

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved