Home > US Election : निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बोले डोनाल्ड ट्रंप- धोखे से जीता गया चुनाव
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Washington D.C., DC, USA

US Election : निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बोले डोनाल्ड ट्रंप- धोखे से जीता गया चुनाव

  • डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया
  • ट्रंप ने कहा कि हमारा मानना है कि मशीनों में गड़बड़ी हुई है
  • तीन नवंबर को हुए हुए मतदान में बाइडेन की जीत का ऐलान किया गया.

Written by:Sneha
Published: November 09, 2020 04:37:33 Washington D.C., DC, USA

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धोखाधड़ी के अपने आरोपों को रविवार को फिर दोहराया. उन्होंने बिना किसी सबूत के कहा कि वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की गई थी और चुनाव धोखे से जीता गया. ट्रंप ने महत्वपूर्ण राज्यों में मतगणना की वैधता पर बार-बार सवाल उठाए हैं. रविवार सुबह ट्रंप ने कई ट्वीट किए.

इनमें उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि वे लोग चोर हैं. मशीनों में गड़बड़ी की गई. चुनाव में धोखाधड़ी हुई. ब्रिटेन के सर्वश्रेष्ठ मतदान सर्वेक्षक ने आज सुबह लिखा कि चुनाव में निश्चित ही धोखाधड़ी हुई. यह कल्पना करना भी नामुमकिन है कि बाइडेन ने इनमें से कुछ राज्यों में ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया.’’

हालांकि ट्रंप ने अभी हार नहीं मानी है और उनका कहना है कि आधिकारिक रूप से प्रमाणित मतगणना की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. दरअसल कुछ प्रमुख मीडिया संस्थानों ने रूझानों के आधार पर तीन नवंबर के चुनाव में जो बाइडेन को विजेता घोषित किया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved