Home > यूपी सरकार किराएदारों को देगी बड़ी राहत, रेंट एंग्रीमेंट के लिए होगा ये काम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Patna, Bihar, India

यूपी सरकार किराएदारों को देगी बड़ी राहत, रेंट एंग्रीमेंट के लिए होगा ये काम

  • किराएदारों के लिए योगी सरकार नए नियम बनाने की तैयारी कर रही
  • रेंट एग्रीमेंट पर लगने वाले स्टांप को हटाने की तैयारी
  • यूपी कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलने के बाद होगा लागू

Written by:Gautam Kumar
Published: July 16, 2022 01:26:01 Patna, Bihar, India

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने प्रदेश में किराए पर रह
रहे लोगों को राहत देने का ऐलान किया है. बता दें, पहले 10 हजार तक के किराए पर रहने वाले लोगों को रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement) पर लगने वाले स्टाम्प के लिए 200 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब योगी
सरकार इसे हटाने की तैयारी कर रही है. इसे जल्द ही यूपी कैबिनेट से मंजूरी
मिलने वाली है.

यह भी पढ़े: UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment: यूपी में मुख्य सेविका के पदों की भर्ती के लिए ये रही डिटेल्स

उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी
विनियमन अध्यादेश-2021 के अनुसार, किराए पर मकान देने या
लेने के लिए रेंट एग्रीमेंट अनिवार्य कर दिया गया है. स्टांप लगाने के चक्कर में
ज्यादातर लोग बिना सहमति के मकान किराए पर दे देते हैं. इससे कभी कभी लेने और देने
दोनों पक्षों को नुकशान का सामना करना पड़ता है. राज्य में बड़ी संख्या में लोग
किराए के मकान में रह रहे हैं.

यह भी पढ़े: मुफ्त सरकारी राशन के लिए लोगों को करना पड़ रहा इंतजार, इस वजह से हो रही देर

इसी को आधार बनाते हुए स्टाम्प एवं
निबंधन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है.अगर अनुबंधन फिर से एक वर्ष के लिये किये है तो
ऐसे में प्रस्तावित छुट पहले वर्ष की समाप्ति के बाद ही दी जाएगी. बड़े भवनों, व्यावसायिक
भवनों या पुराने मामलों में यह छूट नहीं लागू होगा. शुरुआती चरण में इसकी अवधि सिर्फ
छह महीने के लिए होगी बाद में इसका लाभ देखने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़े: चित्रकूट-दिल्ली का सफर हुआ सरल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की 8 बड़ी बातें जानें

किरायेदारी अधिनियम में मकान मालिक
और किरायेदारों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं. यह बहुत
जरूरी है कि अध्यादेश के उचित क्रियान्वयन और सफल क्रियान्वयन से जनता को राहत
मिले. किराए पर 200 रुपये के
स्टांप में एक साल की छूट सरकार का एक सराहनीय कदम है. यह मकान
मालिक और किरायेदार के बीच अच्छे संबंध बनाएगा और प्रोत्साहित करेगा.

हालांकि, 10 हजार से ऊपर के किराये वालों को ये छूट नहीं दी जाएगी. उनसे 20 रुपये प्रति हजार की दर स्टांप शुल्क लिया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved