Home > UP Election 5th Phase: पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 61 सीटों पर मतदान, जानें वोटिंग प्रतिशत का ताजा अपडेट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

UP Election 5th Phase: पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 61 सीटों पर मतदान, जानें वोटिंग प्रतिशत का ताजा अपडेट

यूपी में पांचवें चरण में 12 जिलों के 61 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. चुनाव मैदान में 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार खड़े हैं जिनके भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं.

Written by:Sandip
Published: February 27, 2022 04:56:39 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के लिए पांचवे चरण का मतदान रविवार (27 फरवरी) को किया जा रहा है. पांचवें चरण में 12 जिलों के 61 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. चुनाव मैदान में 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार खड़े हैं जिनके भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 692 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 90 महिला प्रत्याशी हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार को 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1,727 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.

शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 53.98 प्रतिशत मतदान.

दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशतः यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान.

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशतः यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.83 प्रतिशत मतदान किया गया है.

सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशतः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान किया गया है.

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशतः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें: UP Election: अमेठी की विधानसभा सीटों पर जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी, कांटे का है मुकाबला

उत्तर प्रदेश में इन 61 सीटों पर मतदान

तिलोई, सलोन सु., जगदीशपुर सु., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर सु., चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज सु., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर सु., चायल, फाफामऊ, सोरांव सु., चायल, फूलपुर, मेजा, प्रतापपुर, हंडिया, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा सु., कुर्सी, कोरांव सु., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर सु., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगंज सु., मिल्कीपुर सु, बीकापुर,अयोध्या, गोंसाईगंज, बलहा सु., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिन्गा, श्रावस्ती, महनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर सु. और गौरा.

यह भी पढ़ें: UP Election: अयोध्या में बीजेपी को सपा-बसपा से मिल रही कड़ी टक्कर, 2017 के नतीजों को दोहराना बड़ी चुनौती

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved