उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के पांचवें चरण में अमेठी जिले की 4 सीटों पर भी मतदान होने हैं. साल 2017 के चुनाव में अमेठी जिले की 4 में से 3 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. वहीं, एक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की. भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अमेठी जिले की चारों सीटों पर कब्जा करना चाहेगी, लेकिन बदले हुए सियासी समीकरण में उनको सीधा समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस से टक्कर मिल रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा अमेठी जिले की कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर पाएगी.

यह भी पढ़ें: UP Election: अयोध्या में बीजेपी को सपा-बसपा से मिल रही कड़ी टक्कर, 2017 के नतीजों को दोहराना बड़ी चुनौती

अमेठी जिले की तिलोई विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने मयंकेश्वर शरण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. साल 2017 के चुनाव में मयंकेश्वर ने बसपा के मोहम्मद साऊद को 44,047 वोटों से हराया था. सपा ने इस बार मोहम्मद नईम गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने रघुवंश दुबे को टिकट दिया है. कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने प्रदीप सिंघल को चुनाव मैदान में उतारा है.

अमेठी जिले की जगदीशपुर सीट से साल 2017 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के राधेश्याम को 16,600 वोटों से हराया था. भाजपा ने इस बार इस सीट से सुरेश पासी को टिकट दिया है. सपा ने उनके सामने विमलेश सरोज को चुनाव मैदान में उतारा है. बसपा ने जितेंद्र कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने विजय पासी पर दांव लगाया है.

यह भी पढ़ें: UP Election 5th Phase: केशव प्रसाद, राजा भैया समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 61 सीटों की लिस्ट देखें

अमेठी जिले की गौरीगंज सीट पर भाजपा ने इस बार चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. साल 2017 के चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद नईम को 26,419 वोटों से हराया था. सपा ने फिर से राकेश प्रताप सिंह पर दांव चला है. कांग्रेस ने यहां से फतेह बहादुर को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने राम लखन को टिकट दिया है. अगर बात करें आम आदमी पार्टी की तो उन्होंने यहां से शिव प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.

अमेठी जिले की अमेठी विधानसभा सीट से साल 2017 में बीजेपी की गरिमा सिंह ने चुनाव जीता था. गरिमा ने सपा की गायत्री प्रसाद को 5,065 वोटों से हराया था. भाजपा ने इस बार यहां से संजय सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा ने संजय सिंह के सामने महाराजी प्रजापति को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से आशीष शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने रागिनी को टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अनुराग को अपना प्रत्याशी बनाया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की इन 61 सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान

सिराथू, इलाहाबाद पश्चिम, कुंडा, इलाहाबाद उत्‍तर, बहराइच, बाराबंकी, पट्टी, रामपुर खास, मनकापुर, तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, रानीगंज, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरावं , फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरावं, कुर्सी, राम नगर, जैदपुर , दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा.

यह भी पढ़ें: UP Election 5th Phase: यूपी चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को, जानें किस सीट से कौन हैं प्रत्याशी?