Home > UP Election 2nd Phase: आजम खान, सुरेश खन्ना समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 55 सीटों की लिस्ट देखें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

UP Election 2nd Phase: आजम खान, सुरेश खन्ना समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 55 सीटों की लिस्ट देखें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी 2022 को होगी. दूसरे चरण में कई बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

Written by:Vishal
Published: February 13, 2022 10:21:43 New Delhi, Delhi, India

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. 10 फरवरी 2022 को पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अब सभी राजनीतिक दलों की नजरें दूसरे चरण के मतदान पर है, जो 14 फरवरी 2022 को होना है. उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की कुल 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. एक बात बता दें कि इस चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

यह भी पढ़ें: हिजाब का मुद्दा पहुंचा यूपी, ओवैसी बोले- ‘एक दिन हिजाबी बनेगी प्रधानमंत्री’ देखें वीडियो

एक तरफ योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख चुनाव मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी, कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे कद्दावर नेता हैं. इन सभी दिग्गजों के भाग्य का फैसला 14 फरवरी को होना है.

उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर के 55 विधानसभाओं में होने वाले मतदान में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें दूसरे चरण में 8 विधानसभा सीटें आरक्षित श्रेणी में हैं. अगर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करें तो 8 में से 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी. इस चरण में 8 ऐसी भी सीटें थी जिस पर मामूली वोटों के अंतर से हार जीत का फैसला हुआ था. इन 8 सीटों में से 5 सीट भाजपा के खाते में गई थी और बाकी 3 समाजवादी पार्टी के खाते में.

चलिए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में किन-किन दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, पदयात्राओं की मिली अनुमति, जारी की नई गाइडलाइन

शाहजहांपुर में मंत्री सुरेश खन्ना की प्रतिष्ठा दांव पर!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भी भाजपा और रालोद-समाजवादी पार्टी का गठबंधन आमने-सामने है. शाहजहांपुर की सदर सीट से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना चुनाव मैदान में है जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के तनवीर खान से है. बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से सर्वेश चंद्र को टिकट दिया है. अगर बात करें 2017 के चुनाव की तो उस समय बीजेपी के सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 16 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.

क्या जेल में बंद आजम खान जारी रख पाएंगे अपनी जीत का सिलसिला?

रामपुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान चुनाव मैदान में हैं जो इस वक्त सीतापुर जेल में बंद हैं और जेल से ही चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से बीजेपी ने आकाश सक्सेना को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, अगर बात करें बहुजन समाज पार्टी की तो उन्होंने शंकर लाल सैनी को मैदान में उतारा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में आजम खान की राह आसान नहीं है.

भाजपा छोड़कर सपा में आए धर्म सिंह सैनी को क्या मिलेगी जीत?

भाजपा सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी पार्टी छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी में आए. उन्हें सहारनपुर के नकुल विधानसभा से चुनाव में उतारा गया है. यहां पर उनका मुकाबला भाजपा के मुकेश चौधरी से है. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर कड़ी टक्कर होने वाली है.

आंवला विधानसभा सीट से धर्मपाल सिंह चुनाव मैदान में

आंवला विधानसभा सीट पर भाजपा सरकार में मंत्री रहे धर्मपाल सिंह चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के राधाकृष्ण शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण प्रसाद और कांग्रेस के ओमवीर यादव से है. इन सभी प्रत्याशियों की वजह से यह सीट भी हॉट सीट में बदल गई है और धर्मपाल सिंह की राह आसान दिखाई नहीं पड़ रही है.

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के कार्यालय में नोट बांटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

क्या सपा के महबूब अली की राह आसान होगी?

अगर हम बात करें अमरोहा सीट की तो यहां पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री महबूब अली को एक बार फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने राम सिंह सैनी को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने नावेद को चुनाव में उतारा है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर त्रिकोणात्मक लड़ाई होगी जिसकी वजह से महबूब अली की जीत की राह आसान नजर नहीं आ रही है.

क्या बलदेव सिंह औलख फिर से जीतने में कामयाब होंगे?

बिलासपुर विधानसभा सीट से योगी सरकार के एकमात्र सिख मंत्री बलदेव सिंह औलख चुनाव मैदान में हैं. साल 2017 के चुनाव में बलदेव सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी. इस बार बलदेव सिंह के सामने समाजवादी पार्टी के अमरजीत सिंह, बहुजन समाज पार्टी के राम अवतार कश्यप और कांग्रेस के संजय कपूर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 2022 का चुनाव बलदेव सिंह औलख के लिए आसान साबित नहीं होने वाला है.

संभल में गुलाबो देवी मैदान में

योगी सरकार में मंत्री रहीं गुलाबो देवी को फिर से एक बार संभल की चंदौसी सीट से उतारा गया है. इस बार गुलाबो देवी की टक्कर कांग्रेस के मिथिलेश, समाजवादी पार्टी के विमलेश और बहुजन समाज पार्टी के रणविजय सिंह के साथ है.

उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की इन 55 सीटों पर होगा मतदान

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारान, गंगोह, नजीमाबाद, नगीना सुरक्षित, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर सुरक्षित, बिजनौर सदर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी सुरक्षित, असमोली, संभल, स्‍वार, चमरवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक सुरक्षित, धनौरा सुरक्षित, नौगांवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सुरक्षित, सहसवान, बिल्सी, बदायूं शहर, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सुरक्षित, ब‍िथरी चैनपुर, बरेली शहर, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सुरक्षित, शाहजहांपुर और ददरौल.

यह भी पढ़ें: UP Election: स्वार सीट से अब्दुल्ला आजम खान कर रहे है जीत का दावा, जानिए HC ने क्यों रद्द की थी विधायकी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved