Home > उज्जवला योजना 2.0: अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं, जानें कैसे करें आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

उज्जवला योजना 2.0: अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं, जानें कैसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला योजना 2.0 के तहत BPL के अंदर आने वाले परिवार को मुफ्त में LPG देने का फैसला किया है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर को अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी.

Written by:Madhav
Published: August 11, 2021 03:05:12 New Delhi, Delhi, India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन बांटकर उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण उज्ज्वला योजना 2.0  शुरू कर दिया है. इस योजना में अब एक नया नियम जुड़ गया है, जिसके तहत दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों को बिना एड्रेस प्रूफ के भी गैस कनेक्शन मिल जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं सरकार अब 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराएगी. पहले चरण में 8 करोड़ महिलाओं को योजना से फायदा मिला था.

यह भी पढ़ें: घर पर रखे LPG सिलेंडर का गैस लेवल एक कपड़े से चेक कर सकते हैं, जानें तरीका

बिना एड्रेस प्रूफ के भी मिलेगा गैस कनेक्शन

उज्‍ज्‍वला योजना के दूसरे चरण के तहत अब होगा ये कि वह मजबूर दो अपने राज्यों से काम करने के लिए दूसरे राज्य में एक प्रवासी की तरह रहने लगते हैं उन्हें बिना एड्रेस प्रूफ के भी गैस कनेक्शन मिल जाएगा. अब प्रवासी श्रमिकों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी. गैस कनेक्शन लेने के लिए उन्हें बस अपने पते का एक सेल्फ डेक्लरेशन देने की जरूरत होगी.

पहले चरण से बचे परिवारों को मिलेगा फायदा

बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी. तब पांच करोड़ BPL परिवारों की महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके बाद साल 2018 में इस योजना को दलित, आदिवासी, चाय बागान, अति पिछड़ा वर्ग समेत कई श्रेणियों की महिलाओं के लिए भी खोल दिया गया था. जिसके बाद लक्ष्य 5 करोड़ से 8 करोड़ हो गया था. जिसको साल 2019 में पूरा कर लिया गया था. बजट 2021 में उज्जवला योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन और देने की घोषणा की गई थी. इस नई योजना के तहत परिवारों को पहली रिफिल मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री में मिलेगा.

यह भी पढ़ें:  LPG Cylinder Price: जान लें गैस सिलेंडर के नए रेट्स, 73 रुपये हुआ महंगा

उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत होंगे ये फायदे

  • उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत तय परिवारों को फ्री एलपीजी कनेक्शन मिलेगा. इसके साथ ही पहली रिफिल और चूल्‍हा फ्री में मिलेगा.
  • इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया के लिए कम पेपर वर्क लगेगा.
  • अब प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड या निवास प्रमाणपत्र नहीं जमा करना होगा.
  • गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस का सेल्‍फ डेक्‍लेरेशन ही काफी होगा.

इस तरह कर सकते है रजिस्टर

  • ऑनलाइन आवेदन करने लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन चुनने के बाद गैस कनेक्‍शन के लिए कंपनी को चुनें. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
  • वहीं अगर ऑफलाइन आवेदन देना है तो इसके लिए वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर लें. 
  • इसके बाद फॉर्म भरकर नजदीकी गैस डीलर के पास जमा कर दें.
  • इसके बाद आपको अपने पते का सेल्फ डेक्लरेशन फॉर्म देना होगा, जिसके बाद कनेक्शन मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें:  New LPG Gas Connection: बिना एड्रेस प्रूफ के ऐसे मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved