Home > त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने चुनाव से एक साल पहले दिया इस्तीफा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने चुनाव से एक साल पहले दिया इस्तीफा

  • बिप्लब कुमार देब ने विधानसभा चुनाव से एक साल पहले छोड़ा त्रिपुरा का मुख्यमंत्री पद. 
  • बिप्लब कुमार देब ने एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी.
  • बिप्लब देब ने कहा कि पार्टी चाहती है कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूं.

Written by:Akashdeep
Published: May 14, 2022 09:10:48 New Delhi, Delhi, India

त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्यपाल एसएन आर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. यह कदम अगले साल राज्य में होने वाले चुनाव से पहले उठाया गया है. बता दें कि बिप्लब कुमार देब ने एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी. 

यह भी पढ़ें: अब सुनील जाखड़ ने छोड़ी कांग्रेस, पंजाब में पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं

बिप्लब कुमार देब ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह घोषणा की. समाचार एजेंसी PTI ने बिप्लब देब के हवाले से कहा, “पार्टी चाहती है कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूं.”

इस्तीफा भाजपा की राज्य इकाई के भीतर अंदरूनी कलह की अफवाहों के बीच आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी विधायक दल की आज बाद में बैठक होने वाली है ताकि वह अपना नया नेता चुन सके. 

यह भी पढ़ें: CSK के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने की संन्यास की घोषणा, फिर डिलीट किया ट्वीट

बता दें कि 50 वर्षीय बिप्लब देब ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का पद 2018 में संभाला था. खबर है कि त्रिपुरा बीजेपी में उनके खिलाफ काफी असंतोष की भावना थी. राज्य में अलगे साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में पार्टी उनके चेहरे के साथ चुनाव में जाने का रिस्क नहीं ले सकती है. 

भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े, जो पहले से ही त्रिपुरा में हैं, को विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. उनके अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद सोनकर भी बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: गुना में शिकारियों ने तीन पुलिसवालों को गोलियों से भूना

शनिवार रात आठ बजे विधायक दल की बैठक होगी. बिप्लब कुमार देब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने कहा कि विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: इधर देश IPL में व्यस्त था, उधर बैडमिंटन में भारतीय टीम ने गदर मचा दिया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved