मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna) के एक जंगल में आज तड़के काला हिरण (blackbuck) शिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. राज्य सरकार एक-एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.

गुना के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि जब अधिकारियों ने उन्हें रोकना चाहा तो मोटरसाइकिल पर सवार बंदूक से लैस शिकारियों ने बंदूकों से पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन शिकारी घने पेड़ों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने गेहूं के एक्सपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई, जानें कारण

पुलिस ने बताया, “उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, हेड कांस्टेबल संत कुमार मीना और कांस्टेबल नीरज भार्गव हमले में मारे गए.” उन्होंने कहा कि पुलिस वाहन का चालक भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

काला हिरण का शिकार करने के लिए इलाके में कुछ शिकारियों के डेरा डाले जाने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को गुना जिले के आरोन पुलिस थाने के तहत जंगल भेजा गया था. वन क्षेत्र से काले हिरणों के शरीर के अंग बरामद किए गए.

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीन पुलिस कर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र ‌में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया. जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें पुलिस परिवार के जाबांज एसआई राजकुमार जाटव,हवलदार नीलेश भार्गव और सिपाही संतराम जी की मौत हो गई है.” उन्होंने आगे कहा, “घटना दुखद और हृदय विदारक है. जिले के पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से घटना की जानकारी ली. अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है जो नजीर बने.”

इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकारियों द्वारा हमले में मारे गए तीन पुलिस कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

यह फैसला आज सुबह उनके आवास पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया.  नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, पुलिस और गुना प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मुंडका अग्निकांड में 27 की मौत, जानें अब तक क्या-क्या हुआ