Home > Train Rules Change: रेल यात्रा के दौरान अब आप अपनी मन मर्जी से नहीं होगा गाना बजाना और सोना!
opoyicentral

9 months ago .New Delhi, India

Train Rules Change: रेल यात्रा के दौरान अब आप अपनी मन मर्जी से नहीं होगा गाना बजाना और सोना!

ट्रेन में सोने और गाना सुनने के नियम बनाए गए हैं. (फोटो साभार: Twitter @Central_Railway)

यात्रियों को यात्रा के दौरान 9 घंटे सोने नहीं मिलेंगे रेल यात्रा में मोबाइल पर गाना सुनने का भी नियम है यात्री अपनी बर्थ पर मन मर्जी से नहीं सो सकते हैं

Written by:Sandip
Published: July 31, 2023 02:45:00 New Delhi, India

Train Rules Change: ट्रेन की यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. ट्रेन का सफर काफी आरामदायक होता है क्योंकि इसमें यात्रियों की सीट रिजर्व होती है. जिसमें वह अपनी मर्जी से जब चाहे सो सकता है या बैठ सकता है. लेकिन Train Rules Change में अब यात्री अपनी मन मर्जी से सो नहीं पाएंगे. क्योंकि रेलवे के हिसाब से यात्रियों को अपने सीट पर सोना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं किया तो यात्रियों को जुर्माना भी देना पड़ेगा. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Train Rules Change में कोच में सोने के टाइम में बदलाव

ट्रेन की यात्रा के दौरान पहले यात्री 9 घंटे तक सोया करते थे. लेकिन अब इसे 8 घंटे कर दिया गया है. पहले नियम के अनुसार यात्रियों को AC कोच और स्लीपर कोच में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सोने की अधिकार था. लेकिन अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है. नए नियम के मुताबिक, अब यात्रियों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही सोने मिलेगा. यानी अब यात्री 8 घंटे ही सो सकते हैं. ये बदलाव उन ट्रेनों में किया गया है जिसमें सोने की फैसिलिटी दी गई है. अब इन नियमों का पालन यात्रियों को करना होगा.

यह भी पढ़ेंः Credit Card यूजर्स लेकर Tax Payers और आम लोगों की जिंदगी 1 अगस्त से कितनी बदल जाएगी!

बर्थ से जुड़े नियम

रेलवे के नियमों के मुताबिक हर कोच में अब लोअर बर्थ पर रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक बैठने का नियम तय किया गया है, रात के 10 बजते ही आपको बर्थ की लाइट बंद करके सोना होगा, साथ सुबह के 6 बजते ही आपको उठना पड़ेगा. अगर लोअर बर्थ पर यात्री बैठे हुए हैं, तो वहां आप सो नहीं सकते. नियमों के मुताबिक आप 10 बजे से पहले सो नहीं सकते. इसी समय आप मिडिल बर्थ को ऊपर उठा सकते हैं. अगर इस समय के अलावा भी आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो रेलवे के इस नियम के अनुसार आपको अपराधी माना जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Bank Of India बिना परमिशन अपने ग्राहकों के अकाउंट से काट रही 20 रुपये!

ट्रेन में मोबाइल गाने सुनने का नियम

इसके साथ ही डिब्बे या कोच में तेज आवाज के साथ मोबाइल पर बात नहीं कर सकता. बिना ईयरफोन के साथ आप तेज म्यूजिक नहीं सुन सकते. रात के 10 बजे के बाद कोच की लाइट नहीं जली होनी चाहिए. ट्रेन सर्विस में ऑनलाइन खाना रात के 10 बजे के बाद नहीं दिया जाएगा. हालांकि, आप ई कैटरिंग सर्विस के साथ रात में ही ट्रेन में अपने खाने या नाश्ते के लिए प्री आर्डर कर सकते हैं. यही नहीं, कोच में धूम्रपान, शराब पीना और कोई भी एक्टिविटी करने की अनुमति नहीं है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved