Home > Tomato Price: बारिश के कारण फसल खराब होने वाले टमाटर का भाव एक ही महीने में 200 से सीधे 5 रुपये किलो तक कैसे पहुंचा
opoyicentral
Opoyi Central

8 months ago .New Delhi, India

Tomato Price: बारिश के कारण फसल खराब होने वाले टमाटर का भाव एक ही महीने में 200 से सीधे 5 रुपये किलो तक कैसे पहुंचा

टमाटर के दाम 200 से सीधे 5 रुपये किलो कैसे (फोटोः Freepik)

टमाटर के भाव एक ही महीने में 200 रुपये से 5 रुपये किलो कैसे पहुंचा टमाटर के भाव ने हाल ही में देश की महंगाई का आंकड़ा बिगाड़ दिया था टमाटर के भाव अब मंडियों में 5 रुपये किलो तक पहुंच गया है

Written by:Sandip
Published: September 26, 2023 07:44:30 New Delhi, India

Tomato Price: हाल ही में टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे. लोगों की थाली से टमाटर गायब हो चुका था. लोग गिनती से टमाटर की खरीदारी कर रहे थे. लेकिन अब टमाटर की कीमत (Tomato Price) तेजी से नीचे गिर रहा है. अब तो ये कई जगहों पर 5 रुपये किलो तक पहुंच गया है. जबकि कई राज्यों में टमाटर के दाम कुछ समय पहले 200 रुपये और 300 रुपये किलो तक पहुंच चुका था. टमाटर के बढ़ते दाम लोगों के लिए मुसीबत बन गए थे. आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ गया था.

वहीं, टमाटर के दाम बढ़ने से देश में महंगाई दर को हिला डाला था. जिसके बाद सड़क से लेकर संसद तक हंगामा शुरू हो गया था. टमाटर के बढ़ते भाव का कारण बारिश बताया जा रहा था. बताया जा रहा था किसान की टमाटर की फसलें खराब हो गई है इस वजह से टमाटर के भाव बढ़ रहे हैं. लेकिन अब एक महीने में ऐसा क्या हो गया कि, 200 रुपये किलो टमाटर की कीमत औंधे मुंह गिर गई है. क्या एक महीने में इतनी टमाटर की उपज हो गई की भाव इतनी तेजी से गिर गए.

यह भी पढ़ेंः Bihar में खुला अल्पसंख्यकों के लिए खुला पिटारा, मिलेंगे 10 लाख रुपये

Tomato Price महाराष्ट्र में 5 रुपये किलो आ गया

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महाराष्ट्र में टमाटर की कीमत फिर से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. यहां टमाटर 5 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. पुणे में टमाटर की कीमतें थोक बाजार में 5 रुपये किलो तक पहुंच गए तो वहीं, कोल्हापुर में भी टमाटर का भाव 5 रुपये से भी कम रह गया है. नासिक समेत अन्य क्षेत्रों पर थोक मंडियों में टमाटर की औसत कीमत इस समय प्रति कैरेट 90 रुपये तक आ गई है.

यह भी पढ़ेंः PM Modi के दान किए गए लिफाफे से निकला 21 रुपया- मंदिर के पुजारी ने किया दावा

बता दें, एक महीने पहले टमाटर के कैरेट का भाव इन्हीं मंडियों में करीब 2000 रुपये था. लेकिन अब 90 रुपये तक आ गया है. वहीं, अचानक से टमाटर के भाव गिरने के बाद अब किसान इस पर MSP तय करने की मांग कर रहे हैं.

हालांकि, ये सवाल जरूर है कि टमाटर के भाव एक ही महीने में इतनी तेजी से क्यों नीचे आ गए. क्या एक ही महीने में टमाटर की फसल से इतनी तेजी से पैदावार हुई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved