Home > WhatsApp पर अब नहीं होगा ये गंदा काम, आया तगड़ा प्राइवेसी फीचर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

WhatsApp पर अब नहीं होगा ये गंदा काम, आया तगड़ा प्राइवेसी फीचर

एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और iOS के ऐप्पल ऐप स्टोर पर कुछ ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जिससे किसी के भी 'ऑनलाइन' स्टेटस टाइम और 'लास्ट सीन' टाइम के वॉट्सऐप डेटा को एक्सेस किया जा सकता है

Written by:Gyanendra
Published: December 12, 2021 01:20:08

WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. मैसेज, कॉल के जरिए अपने प्रियजनों के संपर्क में रहने के लिए लगभग सभी वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐप यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है. लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जिनका उपयोग मलिशियस एक्टर और स्टाकर द्वारा गलत कामों में किया जाता है. कुछ लोग किसी की ऑनलाइन पीछा करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स द्वारा ‘लास्ट सीन’ स्टेटस और ‘ऑनलाइन’ स्टेटस देखते हैं.

कुछ यूजर्स ने देखा होगा कि वे उन उपयोगकर्ताओं का ‘ऑनलाइन’ स्टेटस या ‘लास्ट सीन’ स्टेटस को देखने में सक्षम नहीं हैं जिनके साथ उन्होंने अतीत में चैट नहीं की है. वॉट्सऐप बीटा फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन ने थर्ड पार्टी एप्लिकेशन को टाइम लॉग तक पहुंचने से रोकने के लिए नए फीचर को इंटीग्रेट किया है.

यह भी पढ़ें: दादा को रोहित हैं पसंद, गांगुली बोले-विराट कोहली के बिना भी टीम जीती

एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और iOS के ऐप्पल ऐप स्टोर पर कुछ ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जिससे किसी के भी ‘ऑनलाइन’ स्टेटस टाइम और ‘लास्ट सीन’ टाइम के वॉट्सऐप डेटा को एक्सेस किया जा सकता है. वॉट्सऐप ने अब ऐसे ऐप्स को ऐसे डेटा तक पहुंचने से रोकने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय पेश किए हैं. यहां तक ​​कि जब दोनों अकाउंट पर ‘लास्ट सीन’ स्टेटस एक्टिव है, फिर भी उपयोगकर्ता इसे तब तक नहीं देख पाएंगे जब तक कि कुछ चैट हिस्ट्री न हो. ऐसी स्थिति में ऑनलाइन स्टेटस भी दिखाई नहीं देगा. वॉट्सऐप ने आश्वासन दिया है कि यह नई सीमा उन दोस्तों, परिवार और व्यवसायों के साथ चैट में कोई बाधा नहीं पैदा करेगी जो उपयोगकर्ता के साथ बातचीत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: UP Election: सपा के साथ चुनाव लड़ेगा अपना दल? अनुप्रिया पटेल ने दिया ये जवाब

एक सवाल के जवाब में वॉट्सऐप सपोर्ट ने कहा, “हमारे उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा में सुधार करने के लिए, हम उन लोगों के लिए इसे कठिन बना रहे हैं जिन्हें आप नहीं जानते हैं और जिनके आप वॉट्सऐप पर बातचीत नहीं करते ताकि ऐसे लोग आपकी ऑनलाइन उपस्थिति या लास्ट सीन स्टेटस न देख पाए. यह आपके और आपके दोस्तों, परिवार और व्यवसायों के बीच कुछ भी नहीं बदलेगा, जिन्हें आप जानते हैं या पहले मैसेज कर चुके हैं.”

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved