Home > गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, देखें अलग-अलग राज्यों की तस्वीर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, देखें अलग-अलग राज्यों की तस्वीर

भारत की पहचान का एक प्रतीक हमारा तिरंगा है. भारतीय गणतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास अवसर होता है, क्योंकि यह दिन हमें अपने देश में स्थापित गणतंत्र और संविधान के महत्व समझाता है

Written by:Kaushik
Published: January 25, 2022 06:22:21

गणतंत्र दिवस (Republic day) भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसको कल देश भर में काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. 26 जनवरी (26 January) के दिन मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस के पर्व पर पूरे देश भर में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसे हर जाति तथा संप्रदाय द्वारा काफी सम्मान और उत्साह के साथ मनाते हैं. लाल किले से लेकर देशभर के सरकारी कार्यालयों और कई अन्य जगहों पर इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज ( National flag) फहराकर लोग भारत माता और तिरंगे को सलामी देते हैं.

यह भी पढ़ें: Republic Day की पूर्व संध्या पर पुलिस बलों के जवानों को 939 सेवा पदक देने की घोषणा 

पूरे वर्ल्ड में भारत की पहचान का एक प्रतीक हमारा तिरंगा है. भारतीय गणतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास अवसर होता है, क्योंकि यह दिन हमें अपने देश में स्थापित गणतंत्र और संविधान के महत्व समझाता है. देश के सभी हिस्सों में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2022 : घर बैठे देख सकेंगे आप गणतंत्र दिवस परेड की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

देश के कई हिस्सों में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय झंडा में लाइटिंग से जगमगा उठा

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सलाल बांध पर राष्ट्रीय ध्वज लाइट से जगमगा उठा.

तमिलनाडु के ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन का कार्यालय और चेन्नई रेलवे स्टेशन को भी लाइट से सजाया गया.

यह भी पढ़ें: CDS रावत, कल्याण सिंह समेत 4 हस्तियों को मिलेग पद्म विभूषण, देखें पद्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट

73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश विधानसभा को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. यह लाइट लोगों के मन को मोह रही हैं.

वहीं,अटारी-वाघा बॉर्डर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर घंटाघर तिरंगे को लाइट से सजाया गये.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के कर्ण नगर स्थित श्रीनगर नगर निगम के केंद्रीय कार्यालय भवन में रोशनी की गई.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2022: कब और किसने बनाया भारतीय राष्ट्रीय ध्वज? जानिए कौन हैं पिंगली वेंकैया

राजधानी में विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए एक पार्ट रिहर्सल के रूप में 1000 मेड इन इंडिया ड्रोन को अलग-अलग फॉर्मेशन में बनाया गया.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, बीएमसी मुख्यालय और मंत्रालय भी तिरंगे की लाइट से सजाया गया.

मध्य प्रदेश के भोपाल में राजभवन, राज्य विधानसभा और राज्य सचिवालय की गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या पर लाइटिंग से जगमगा उठा.

यह भी पढ़ें: Republic Day की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन, जनरल बिपिन रावत को याद कर हुए दुखी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved