Home > पड़ोसी का कटा सिर लिए 25 KM चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा शख्स! 500 रुपये के लिए की थी हत्या
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Assam, India

पड़ोसी का कटा सिर लिए 25 KM चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा शख्स! 500 रुपये के लिए की थी हत्या

असम में एक शख्स ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी फिर कटा हुआ सिर लेकर लगभग 25 किलोमीटर दूर पुलिस स्टेशन जा पहुंचा

Written by:Muskan
Published: August 17, 2022 06:28:39 Assam, India

भारत में अपराधों की संख्या (crimes in India) में लगातार इजाफा हो रहा है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरों के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में भारत का क्राइम रेट 383.8 था जो कि उसके पहले के सालों की तुलना में काफी ज्यादा था. इस तरह हमारे देश में लगातार अपराधों के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में 15 अगस्त को असम  (Assam) में फुटबॉल मैच को लेकर लगाई गई 500 रुपये की शर्त पर हुए विवाद के बाद एक शख्स ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, कथित हत्यारा कटा हुआ सिर लेकर लगभग 25 किलोमीटर दूर पुलिस स्टेशन पहुंचा और फिर आत्मसमर्पण कर दिया.

यह भी पढ़े: जम्मू: एक ही परिवार के छह लोगों के शव मिलने से हड़कंप, जानें पूरा मामला

महज 500 रुपये के लिए की हत्या 

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह वारदात 15 अगस्त को उत्तरी असम के सोनितपुर जिले में हुई. यहां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल मैच आयोजित किया गया था. मैच खत्म होते ही यह नृशंस वारदात हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गए शख्स ने कुछ वक्त पहले ही कथित हत्यारे से 500 रुपये उधार मांगे थे, लेकिन उसने देने से मना कर दिया था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुटबॉल मैच के बाद इनाम के तौर पर बकरी जीतने वाले आरोपी तुनिराम मद्री ने बोइला हेमरम नाम के शख्स से कसाईखाने तक साथ चलने के लिए कहा. हेमरम के इस बात से मना करने पर गुस्से में तुनिराम मद्री ने हेमरम का गला काट दिया. 

यह भी पढ़े: सरकारी लाभ या सब्सिडी पाने वाले जान लें UIDAI का नया सर्कुलर

कटा हुआ सर लेकर थाने पहुंचा हत्यारा 

बताया जा रहा है कि हेमरम की हत्या करने के बाद तुनिराम उसका कटा हुआ सिर लेकर घर पहुंचा. उसे इस हालत में देखकर उसके बड़े भाई ने कथित रूप से उसे पकड़ कर पीटने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग गया. बाद में, तुनिराम 25 किलोमीटर तक चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और कटे हुए सिर के साथ ही आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुनिराम ने वह कुल्हाड़ी-सरीखा हथियार भी पुलिस को दे दिया, जिसका उपयोग उसने हेमरम की हत्या के लिए किया था. पुलिस ने तुनिराम मद्री को हिरासत में ले लिया है और अब आगे की जांच की जा रही है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved