Home > तेलंगाना: भारी विरोध प्रदर्शन के बाद T Raja Singh को फिर से किया गिरफ्तार
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

तेलंगाना: भारी विरोध प्रदर्शन के बाद T Raja Singh को फिर से किया गिरफ्तार

हैदराबाद में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा के निलंबित नेता टी राजा सिंह को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. चलिए आपको विस्तार से पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: August 25, 2022 10:27:48 New Delhi, Delhi, India

तेलंगाना (Telangana) में भारी विरोध प्रदर्शन के चलते भाजपा के पूर्व विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को फिर से हैदराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी राजा सिंह के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद से हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन जारी है. तनाव को देखते हुए हैदराबाद पुलिस ने पुराने शहर की तरफ प्रवेश करने वाले मुसी नदी के सभी पुलों को बंद कर दिया है. सभी पुलों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः UP में भूपेंद्र सिंह चौधरी संभालेंगे BJP की कमान, अध्यक्ष बनाकर दिया इनाम

न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हैदराबाद पुलिस भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह को पुलिस स्टेशन ले जा रही है और राजा सिंह के समर्थक जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अब हेमंत सोरेन की बारी, चुनाव आयोग की सिफारिश से झारखंड में हलचल तेज

एबीपी की रिपोर्ट की मानें तो बुधवार 24 अगस्त 2022 को रात के समय लोगों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया था और रात 2 बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने टी राजा सिंह की गिरफ्तारी के नारे लगाते हुए पुलिस के जवानों पर भी पथराव किया. पुलिस को फिर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर उन पर लाठियां बरसाई. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए. इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ लोगों के दरवाजे तोड़कर घर में घुसकर पिटाई की और फिर पुलिस स्टेशन लेकर गए.

यह भी पढ़ेंः बिहार: महागठबंधन सरकार ने जीता विश्वास मत, भाजपा ने किया वोटिंग का बहिष्कार

बता दें हैदराबाद के पुराने शहर में टी राजा सिंह के विवादित बयान के बाद से जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिन पर दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच गुरुवार को हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना हाई कोर्ट में राजा सिंह की रिहाई के निचले कोर्ट के आदेश को चुनौती दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने इस साल फरवरी और अप्रैल के दो अन्य पुराने मामलों में भी टी राजा सिंह को नोटिस भेजा और जांच में शामिल होने को कहा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved