Home > BJP से बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का चुनाव में हुआ बुरा हाल, हजारों वोट से हारे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

BJP से बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का चुनाव में हुआ बुरा हाल, हजारों वोट से हारे

बीजेपी से बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव में हजारों वोटों से हारे, जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: March 10, 2022 01:53:59 Uttar Pradesh, India

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections) के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों के अनुसार प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने जा रही है. भाजपा 252 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को भी हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर: जहां चढ़ी थी किसानों पर थार, जानें वहां हुई किसकी हार, कौन जीता?

जानकारी के अनुसार, चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. भाजपा के सुरेंद्र कुशवाहा ने स्वामी को 26,000 से ज्यादा वोटों से मात दी. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए सभी विजय प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘समस्त विजई प्रत्याशियों को बधाई. जनादेश का सम्मान करता हूं. चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं. चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं. संघर्ष का अभियान जारी रहेगा.’

यह भी पढ़ें: AAP की जीत पर बोले खट्टर, ‘जनता को मुफ्त सामान देकर नाकारा बना रही’

ऐसे में अब स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनाव से पहले दिए गए बयान को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने भाजपा छोड़ते ही खुद को नेवला बताते हुए कहा था कि नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ‘गढ़ आया पर सिंह गया’, BJP जीती पर अपनी सीट नहीं बचा पाए पुष्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने 11 जनवरी 2022 को यूपी के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर उन्होंने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. वहीं, कुशीनगर की सीटों पर वोट प्रतिशत की बात करें तो फाजिलनगर में 56.08 प्रतिशत, हाटा में 57.90 प्रतिशत, खड्डा में 60.29 प्रतिशत, कुशीनगर में 58.91 प्रतिशत, पडरौना में 59.81 प्रतिशत, रामकोला में 57.44 प्रतिशत, तमकुही राज में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें: पंजाब में AAP की सरकार, अरविंद केजरीवाल बोले- मैं आतंकवादी नहीं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved