Home > बिहार में डिप्टी CM पद के लिए सस्पेंस बरकरार, सुशील मोदी ने कहा- ‘कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता’
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

बिहार में डिप्टी CM पद के लिए सस्पेंस बरकरार, सुशील मोदी ने कहा- ‘कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता’

बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग चुकी है. हालांकि, उपमुख्यमंत्री के लिए नाम अब तक फाइनल नहीं हुआ है.

Written by:Sandip
Published: November 15, 2020 11:31:40 New Delhi, Delhi, India

बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग चुकी है. हालांकि, उपमुख्यमंत्री के लिए नाम अब तक फाइनल नहीं हुआ है. सियासी गलियारों में पहले से ही खबर आ रही है कि सुशील मोदी इस बार डिप्टी सीएम नहीं होंगे. वहीं, सुशील मोदी ने ट्वीट कर डिप्टी सीएम पद को लेकर संकेत दे दिए हैं.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.’

इसके साथ ही सुशील मोदी ने तारकिशोर को भाजपा विधानमंडल का नेता चुने जाने के लिए बधाई दी है. भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता रेणु देवी के सर्वसम्मति से चुने जाने पर बधाई दी है.

हालांकि, डिप्टी सीएम पद के लिए बिहार में सस्पेंस बरकरार है. डिप्टी सीएम पद के दौर में कई नाम भी सामने आ रहे हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved