Home > VIDEO: पीएम मोदी को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय, मचा बवाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

VIDEO: पीएम मोदी को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय, मचा बवाल

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'हिटलर' की तरह बर्ताव कर रहे हैं और वे उसी के रास्ते पर चलते रहें तो 'हिटलर की मौत' मरेंगे.

Written by:Akashdeep
Published: June 20, 2022 10:19:41 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के खिलाफ पार्टी के ‘सत्याग्रह’ विरोध में कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि ‘मोदी हिटलर की राह चलेगा तो, हिटलर की मौत मरेगा.’ सुबोध कांत सहाय ने ये बयान जंतर-मंतर पर पार्टी के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम ‘सत्याग्रह’ के दौरान दिया है.

यह भी पढ़ें: Agnipath से पहले भी विरोध की आग में जला रेलवे, करोड़ों की संपत्ति हुई खाक

हालांकि, कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर अग्निपथ स्कीम के खिलाफ चल रहे विरोध में दिए गए बयान से यह कहते हुए खुद को अलग कर लिया है कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी भी अभद्र टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है.

सुबोध कांत सहाय ने कहा, “भाजपा ने हमारी दो-दो, तीन-तीन चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया है. ये लुटेरों की सरकार है, मोदी जो मदारी के रूप में इस देश में आकर और पूरी तरह से तानाशाही स्वरूप में आ गए हैं. मुझे तो लगता है कि इसने हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया है. हुडा साहब गाँव की भाषा में समझा रहे थे कि हिटलर ने भी ऐसी ही एक संस्था बनाई थी. उसका नाम था खाकी. सेना के बीच ये उसने बनाया था. मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा. ये याद रख लो मोदी.”

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर हिंदी में लिखा है- कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर लड़ती रहेगी. परंतु प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं. हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीक़े से ही जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Agnipath: फेक न्यूज पर सरकार का वार, 35 WhatsApp ग्रुप बैन, 10 गिरफ्तार

बाद में सुबोध कांत सहाय ने इस बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “आप लोग पत्रकार हैं, भाषा समझा रहे हैं. नरेंद्र मोदी से पूछिएगा, वे भी ये नारा लगाए होंगे. ये नारा है कि जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा. नरेंद्र मोदी से पूछिए कि वो क्या चाल चल रहे हैं. ये नारा तो हम लोग हर ज़माने में लगाते रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना में अग्निवीरों के लिए सेना में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

बता दें कि सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना का अनावरण किया और कहा कि इस योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा. इस योजना के ऐलान के बाद से इसका विरोध जारी है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved