Home > Maharashtra में ओमिक्रॉन से हड़कंप, लातूर में मिले 2 केस, राज्य में देश के आधे केस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Maharashtra में ओमिक्रॉन से हड़कंप, लातूर में मिले 2 केस, राज्य में देश के आधे केस

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के बढ़ते हुए केस को देखते हुए एक बड़ा वर्ग राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन या कड़े प्रतिबंध लगाने की आशंका जता रहा है.

Written by:Gyanendra
Published: December 13, 2021 04:52:35 New Delhi, Delhi, India

महाराष्ट्र देश का फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नए केस मिले हैं. ऐसे में अब राज्य में अब कुल ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या 20 हो गई है. देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 40 मामले मौजूद हैं और 20 अकेले महाराष्ट्र से हैं. नए दोनों केस लातूर से मिले हैं. वहीं, राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 569 नए मरीज सामने आए हैं.

इससे पहले दूसरी लहर की वजह बने डेल्टा वैरिएंट के भी करीब आधे केस लंबे समय तक महाराष्ट्र से ही आते रहे थे. यही नहीं मौतें भी महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में हुई थीं. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 40 केसों में से 20 महाराष्ट्र के हैं, जबकि राजस्थान में अब तक 9 केस मिल चुके हैं. इसके अलावा कर्नाटक और गुजरात में 3-3 केस हैं. इसके अलावा केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 केस मिला है. राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के फिलहाल दो मामले मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, कप्तान बनते ही टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के इस तरह बढ़ते हुए केस को देखते हुए एक बड़ा वर्ग राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन या कड़े प्रतिबंध लगाने की आशंका जता रहा है. लेकिन राज्य सरकार इस तरह के प्रयोग एक बार फिर करने के कतई मूड में नहीं है. हालांकि, मुंबई में तीन नए केस पाए जाने के बाद यहां 48 घंटों (11 और 12 दिसंबर) के लिए CRPC की धारा 144 लगा दी गई है. लेकिन यह धारा सिर्फ मुंबई की हद तक ही सीमित है. इसके तहत राजनीतिक रैलियां, कार्यक्रम करने पर पाबंदी है.

यह भी पढ़ें: छोटी किशमिश के ये 3 बड़े फायदे आपको हैरान कर देंगे, जानें कैसे करें सेवन?

वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हम ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि यदि जरूरी होगा तो दिल्ली में ओमिक्रॉन से निपटने के लिए एक बार फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved