Home > Smartphone को बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज, बस अपनाएं ये कमाल की ट्रिक्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Smartphone को बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज, बस अपनाएं ये कमाल की ट्रिक्स

अगर आप बार-बार अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते-करते थक चुके हैं तो आप कुछ ट्रिक्स को अपनाकर अपनी बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: April 06, 2022 07:25:29 New Delhi, Delhi, India

स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते समय हम अनेक बातों का ध्यान रखते हैं जिनमें से एक है फोन की बैटरी. आज के दौर में जहां हमारे ज्यादातर काम स्मार्टफोन पर निर्भर करते हैं, ऐसे में उसकी बैटरी पर ध्यान देना लाजमी है. अपने इस लेख में हम आपको उन कमाल की ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने से बच सकते हैं. चलिए उन ट्रिक्स पर नजर डालते हैं.

यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप ने बैन किए 10 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट, सामने आई ये वजह

अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए एक ट्रिक तो आपके स्मार्टफोन की सेटिंग्स में ही छिपी हुई है. बता दें कि रिफ्रेश रेट जितना ज्यादा होगा बैटरी की खपत भी उतनी ही ज्यादा होगी. अगर आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर रिफ्रेश रेट को ऑप्शंस के हिसाब से 60 Hz या 90 Hz पर सेट कर देते हैं तो उससे आपके फोन की बैटरी लाइफ पर अच्छा असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: तेजी से खत्म होता है आपका Mobile Data, तो फोन सेटिंग में करें ये बदलाव

एक और तरीका है जिससे आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं. इस तरीके में आपको अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किए गए ऐप्स में से उन ऐप्स के बारे में पता लगाना होगा जो ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करते हैं. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि इसका पता कैसे लगा सकते हैं तो आपको बता दें कि यदि आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में बैटरी के सेक्शन में जाएंगे तो आपको पता चल जाएगा कि कौन सा ऐप ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करता है. ऐसे ऐप्स को आप बंद कर दें या फिर अनइंस्टॉल कर दें. आप इस तरह अपनी बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब बिना खरीदें यूज कर सकेंगे iPhone? Apple नए प्लान को साल के अंत तक करेगा लांच

इसके अलावा आप इस बेहद आसान तरीके को भी अपना सकते हैं. ये तरीका आपकी बैटरी को जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने से रोकने का काम करेगा. इसमें आपको अपने ज्यादातर ऐप्स को बैकग्राउंड में काम करने से रोकना होगा. जिस तरह कंप्यूटर और लैपटॉप इस्तेमाल करने के बाद शटडाउन किया जाता है. उसी तरह अपने स्मार्टफोन पर भी ऐप्स को इस्तेमाल करने के बाद बंद करें. ऐप्स जब बैकग्राउंड में चलते रहते हैं तो फोन की बैटरी खाते रहते हैं. इस तरह आप चुटकियों में अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Chat बैकअप और Restore करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved