Home > वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का कोविड-19 से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का कोविड-19 से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

  • वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का कोरोना से निधन हो गया है.
  •  सुनील जैन फाइनेंशियल एक्सप्रेस के चीफ एडिटर के तौर पर कार्यरत थे.
  • 3 मई को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

Written by:Sneha
Published: May 16, 2021 02:22:36 New Delhi, Delhi, India

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कई प्रसिद्ध लोगों के निधन की खबरें भयावह हैं. अब वरिष्ठ पत्रकार और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के चीफ एडिटर सुनील जैन का शनिवार को निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. इस बात की जानकारी उनकी बहन संध्या जैन ने ट्वीट करते हुए दी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने Sputnik-V की खुराक के लिए डॉ रेड्डी लैब को लिखा पत्र

यह भी पढ़ेंः मालेरकोटला को लेकर योगी और अमरिंदर सिंह भिड़े, ट्वीट पर सिंह की तीखी प्रतिक्रिया

PTI के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद जैन को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. वहीं संध्या जैन ने ट्वीट किया था, ‘ कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुईं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण आज शाम हमने अपने भाई सुनील जैन को खो दिया. एम्स के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोरोना रूपी राक्षस बहुत शक्तिशाली निकला. तीर्थंकर उनकी आगे की यात्रा को मार्ग दिखाएं. इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े होने वाले सभी लोगों के प्रति आभार.’

पीएम मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘ सुनील जैन, आप इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले गए. मैं आपके शानदार लेखों और विविध मामलों पर स्पष्ट और व्यावहारिक विचार की कमी महसूस करूंगा. आपके निधन से पत्रकारिता जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है. आपके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.’

वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सुनील जैन के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. सुनील जैन का आखिरी ट्वीट 3 मई का था जब वह एम्स में भर्ती हुए थे.

यह भी पढ़ेंः Black Fungus को लेकर बोले AIIMS डायरेक्टर, हवा-मिट्टी और खाने में भी होते है इसके बीजाणु

यह भी पढ़ेंः CLAT 2021 की परीक्षा स्थगित, आवेदन की अंतिम तारीख अब 15 जून

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved