Home > युवक की हत्या से उदयपुर में बवाल, सीएम-राज्यपाल ने शांति बनाए रखने को कहा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Udaipur, Rajasthan, India

युवक की हत्या से उदयपुर में बवाल, सीएम-राज्यपाल ने शांति बनाए रखने को कहा

राजस्थान में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या के बाद से काफी बवाल मचा हुआ है. बवाल बढ़ने के बाद 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई. वहीं, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शांति बनाए रखने की अपील की है. चलिए पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: June 28, 2022 02:03:03 Udaipur, Rajasthan, India

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज मालदास स्ट्रीट में 2 लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी. ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक युवक के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट डाला था. इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बड़ी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma के समर्थन में बेटे का पोस्ट पिता को पड़ा भारी, दिनदहाड़े हुई हत्या

जैसे ही लोगों को इस वारदात की सूचना मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है.  

इस घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. हिंदू संगठनों ने जगह-जगह प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध के तौर पर दुकानें बंद करा दी गई है. वहीं, एहतियात के तौर पर अगले 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने और राज्यपाल कलराज मिश्रा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: आकाश अंबानी बने Reliance Jio के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा

उदयपुर हत्याकांड के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि ‘उदयपुर की ये घटना मामूली घटना नहीं है. ये कल्पना से बाहर है कि कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है. हम चाहते हैं कि ऐसे समय में तनाव पैदा न हो. सब मिलकर शांति से रहे. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस लगी हुई है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. कोई कमी नहीं रखेंगे.’

वहीं, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा के ऑफिस से ट्वीट आता है कि ‘उदयपुर में हुई घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा जी ने जनता से सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की है तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने बताया- मोहम्मद जुबैर को क्यों गिरफ्तार किया गया

बीजेपी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर कहा कि ‘उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है, क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगे के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा. टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी. कोई कार्रवाई नहीं हुई. ये हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ट्वीट कर कहते हैं कि ‘ये दरिंदे हैं, इनको फांसी दो. राजस्थान सरकार जागो.’

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra पर जाने से पहले जरूर पढ़ें ये काम की टिप्स, वरना पछताएंगे

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी की निंदा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ट्वीट कर लिखते हैं कि ‘उदयपुर के एक सीधे-साधे नागरिक की बर्बरता से हत्या और आरोपी द्वारा वीडियो बनाकर अपराध स्वीकारना बताता है कि तुष्टीकरण सीमाएं लांघ जाएं तो वातावरण खूनी वैमनस्य का शिकार हो जाता है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत को अनदेखा किया जिसका वीभत्स परिणाम सामने है. ये वारदात सभ्य समाज को भयग्रस्त करने की साजिश का हिस्सा है. गहलोत जी सपाट बयानी कर पल्ला नहीं झाड़ सकते. उनकी जिम्मेदारी है प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित महसूस कराना और उन कारणों पर रोक लगाना जिनसे इस तर्ज के अपराध और अपराधी पनप रहे हैं. अपनी एकांगी नीतियों की वजह से राज्य सरकार वैसे भी कटघरे में खड़ी है.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved