Home > Rajya Sabha Election 2022: 15 राज्यों में कितने सीटों पर चुनाव, वोटिंग डेट, यहां जानें पूरी जानकारी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

Rajya Sabha Election 2022: 15 राज्यों में कितने सीटों पर चुनाव, वोटिंग डेट, यहां जानें पूरी जानकारी

  • राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया तैयारियों में जुट गई है.
  • 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होंगे.
  • उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे. 

Written by:Kaushik
Published: May 30, 2022 06:40:33

राज्यसभा चुनाव (RajyaSabha Election) को लेकर सभी पार्टिया तैयारियों में जुट गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होंगे. बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) समेत कई क्षेत्रीय पार्टियां राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है. उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 1 जून को नामांकनों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 3 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: नेपाल: तारा एअर के क्रैश विमान की तस्वीर आई सामने, रेस्क्यू ऑपरेश जारी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा. मतगणना भी उसी दिन शाम 5 बजे शुरू हो जाएगी. इस संबंध में 24 मई को अधिसूचना जारी की गई थी. इस वर्ष राज्यसभा की 245 सीटों में से 21 जून से 1 अगस्त के बीच 15 राज्यों की 57 राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव

देश में इस समय मे राज्यसभा में बीजेपी के 95 सदस्य है और कांग्रेस के 29 मेंबर है. उत्तर प्रदेश के लिए राज्यसभा में सबसे ज्यादा 31 सीटें हैं. इनमें से 11 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है.तमिलनाडु और महाराष्ट्र के 6-6 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान से राज्यसभा के 4-4 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. तो वहीं, बिहार से 5 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने वाला है.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच के लिए SIT टीम का गठन

झारखंड, पंजाब,छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा से राज्यसभा के 2-2 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और ओडिशा, मध्यप्रदेश से राज्यसभा के 3-3 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य की दोनों सीटों पर आप (AAP) के उम्मीदवार कब्जा जमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wale की हत्या पर पंजाब में शोक की लहर, भाजपा और कांग्रेस ने किया रिएक्ट

किस राज्य में राज्यसभा की कितनी सीटों पर चुनाव?

उत्तर प्रदेश – 11

महाराष्ट्र – 6

ओडिशा – 3

मध्यप्रदेश – 3

तमिलनाडु – 6

कर्नाटक – 4

बिहार – 5

आंध्रप्रदेश – 4

राजस्थान – 4

छत्तीसगढ़ – 2

झारखंड – 2

पंजाब – 2

तेलंगाना – 2

हरियाणा – 2

उत्तराखंड – 1

यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश चौटाला कौन हैं? 10 वर्ष सजा काटने के बाद फिर 4 साल के लिए जेल

राज्यसभा चुनाव में कौन लेता है हिस्सा?

राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है. इनमें 238 सदस्य मतदान से चुने जाते हैं, जबकि 12 मेंबर राष्ट्रपति की तरफ से नामित किए जाते हैं. राज्यसभा के चुनाव मे राज्यों विधानसभा के विधायक हिस्सा लेते हैं. इस चुनाव में राज्यों की विधान परिषद (MLC) के सदस्य वोटिंग नहीं करते हैं ना ही आम आदमी वोट डालता है. हर दो वर्ष में से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म भी होता है, जिसके बाद उनकी सीटों के लिए चुनाव होता है.

यह भी पढ़ें:  Man ki Baat में पीएम मोदी ने Startup समेत कहीं ये 10 जरूरी बातें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved