Home > कृषि बिल पर बोले राहुल गांधी- हिंदुस्तान के भविष्य के लिए इन कानूनों का विरोध करना होगा
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

कृषि बिल पर बोले राहुल गांधी- हिंदुस्तान के भविष्य के लिए इन कानूनों का विरोध करना होगा

  • कृषि बिल पर बने कानून के लिए राहुल गांधी ने लगातार विरोध किया है.
  • राहुल गांधी ने कहा हिंदुस्तान के भविष्य के लिए ऐसा करना जरूरी है.

Written by:Sneha
Published: September 29, 2020 08:28:59 New Delhi, Delhi, India

कृषि बिल पर बने कानून के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार विरोध किया है. पार्टी की ओर से दिल्ली-पंजाब सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.  कृषि संबंधी कानूनों को लेकर मंगलवार को एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि देश के भविष्य के लिए इन कानूनों का विरोध करना पड़ेगा.

राहुल गांधी ने किसानों के साथ डिजिटल संवाद के दौरान यह दावा भी किया कि नोटबंदी और जीएसटी की तरह इन कानूनों का लक्ष्य भी किसानों और मजदूरों को कमजोर करना है. इस डिजिटल संवाद में पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार और कई अन्य प्रदेशों के किसानों ने इन कानूनों के संदर्भ में अपनी बात रखी.

गांधी ने दावा किया, ‘‘ नोटबंदी के समय कहा गया कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई है. यह सब झूठ था. इसका लक्ष्य किसान-मजदूर को कमजोर करना था. इसके बाद जीएसटी आई तो भी यही लक्ष्य था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना संकट के समय किसानों, मजदूरों और गरीबों को पैसे नहीं दिए गए. सिर्फ कुछ सबसे बड़े उद्योगपतियों को पैसे दिए गए. कोरोना के समय इन उद्योगपतियों की आमदनी बढ़ती गई और आपकी (किसान) आमदनी घटती गई. इसके बावजूद पैसे उन्हें दिए गए.’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इन तीन कानूनों और नोटबंदी एवं जीएसटी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है. फर्क सिर्फ इतना है कि पहले आपके पैर में कुल्हाड़ी मारी गई और अब सीने में छुरा मार दिया गया है. गांधी ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि किसानों के लिए नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के भविष्य के लिए इन कानूनों का विरोध करना पड़ेगा.’’ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इन्होंने (भाजपा) इस देश को खड़ा नहीं किया है. ये तो अंग्रेजों के साथ खड़े थे. इनको समझ नहीं है.’’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved