Home > पंजाब: अज्ञात बदमाशों ने पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ी, केस दर्ज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पंजाब: अज्ञात बदमाशों ने पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ी, केस दर्ज

पंजाब के बठिंडा में एक सार्वजनिक पार्क में मौजूद महात्मा गांधी की मूर्ति को कुछ अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया है. चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 16, 2022 11:15:26 New Delhi, Delhi, India

पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) से एक बहुत ही निंदनीय घटना सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के बठिंडा में स्थित रामा मंडी के एक सार्वजनिक पार्क में मौजूद महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को अज्ञात बदमाशों ने कल रात तोड़ दिया. हरजोत सिंह, प्रभारी रामा मंडी थाना ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 379, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: IT ने Dolo-650 निर्माण कंपनी पर टैक्स में गड़बड़ी का आरोप, हुई छापेमारी

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक, हरजोत सिंह, प्रभारी रामा मंडी थाना, पंजाब ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ‘बठिंडा जिले के रामा मंडी में एक सार्वजनिक पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात बदमाशों ने कल रात तोड़ दिया. धारा 379, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है.’

यह भी पढ़ें: भगत सिंह को ‘टेररिस्ट’ बताने वाले सांसद सिमरनजीत सिंह मान कौन हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने सबसे ज्यादा प्यार आम आदमी पार्टी को दिया था. मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी की झोली में 117 में से 92 सीटें दी. वहीं, बाकी विपक्ष सिर्फ 25 सीटों पर ही सिमट कर रह गया. पंजाब के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी को ऐसी जबरदस्त बहुमत मिली थी.

लोगों ने बड़ी ही उम्मीदों से भगवंत मान (Bhagwant Mann) को मुख्यमंत्री के रूप में चुना. वहीं, विपक्ष बार-बार सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेर रहा है. अगर पिछले 4 महीनों की बात करें तो पंजाब में पहले पटियाला में क्लैश हुआ. उसके बाद मोहाली में रॉकेट लॉन्चर हमला हुआ. उसके बाद मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा: AAP ने बताया वो किसे करेंगे वोट

इन सब घटनाओं के बाद से विपक्ष पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर लगातार हमलावर है. इसके अलावा पंजाब में कई खिलाड़ियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसे में पंजाब की मान सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को ध्वस्त करने वाले अपराधियों पर कितनी जल्दी एक्शन लेती है. इस पर सभी की नजरें रहेंगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved