Home > पंजाब सरकार देगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पेश किया रिपोर्ट कार्ड
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Punjab, India

पंजाब सरकार देगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पेश किया रिपोर्ट कार्ड

  • पंजाब में भगवंत मान सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है. 
  • प्रदेश की सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. 
  • सरकार ने सभी घरों को 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त्त देने के का ऐलान किया हैहै. 

Written by:Kaushik
Published: April 16, 2022 06:25:43 Punjab, India

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपने कार्यकाल का एक माह पूरा होने पर राज्‍य की जनता को बड़ा ताेहफा दिया है. इस एक महीने में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कई बड़े ऐलान किए. प्रदेश सरकार ने अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का शनिवार सुबह एलान किया. राज्‍य के सभी घरों को 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त्त दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: पंजाब में जिस चीज पर लगी रोक वहीं यूपी में दे दी गई मंजूरी

पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की है. हालांकि अभी तक मुफ्त बिजली को लेकर भगवंत मान की और से कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: Watch: राजस्थान में सड़क पर दबंगई, कार चालक को पीटने का वीडियो वायरल

इसके साथ ही भगवंत मान सरकार ने अपने एक माह के कार्यकाल में किए गए काम के बारे में रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. रिपोर्ट कार्ड में पेश किए गए 13 कार्यों का ब्‍योरा इस प्रकार है.

1.भ्रष्‍टाचार पर रोक लगाने के लिए इसके बारे में सूचना देने के लिए हेल्‍पलाइन शुुरू करने के कदम को भी रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया गया है.

2.मान सरकार ने स्कूल फीस में लगाम लगाने के लिए फैसला लिया है. सरकार ने स्कूल फीस में बढ़त पर भी लगाम लगाने की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें: बिहार के नालंदा में बाल-बाल बचे सीएम नीतीश कुमार, कार्यक्रम में बलास्ट

3.अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे करीब 35000 हजार कर्मचारियों को नियमित किया गया.

4.सरकार ने एंटी-गैंगस्टर टास्कफोर्स का गठन भी किया है.

5.किसानों को राहत देने के लिए 101 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई.

यह भी पढ़ें: UP MLC Election: बीजेपी की बड़ी जीत, साफ हुई सपा, देखें सभी सीटों का परिणाम

6. सरकार ने आटा दाल योजना के तहत लाभार्थियों के घर पर अनाज पहुंचाने का फैसला भी लिया गया है.

7.शहीदी दिवस के रूप 23 मार्च को अवकाश की घोषणा की गई.

8.आप सरकार ने कई विधायकों की पेंशन खत्म कर दी है. राज्य में कई विधायक प्रत्येक महीने 3 लाख रुपये से ज्यादा पेंशन ले रहे थे.

9.किसानों से उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी MLC चुनाव: सभी 36 सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट देखें

10.सभी जिला उपायुक्तोंं को 1 महीने के अंदर सभी सुधार केंद्रों को दुरुस्‍त करने का निर्देश दिया गया.

11.पंजाब के मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत की. फिलहाल, इस हेल्पलाइन पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. दो अधिकारियों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं.

12.सरकारी कार्यालयों में डा. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्‍वीरें लगवाई गईं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केएस ईश्वरप्पा? कर्नाटक के मंत्री जो ठेकेदार के सुसाइड पर घिर गए

13.विधायकों को निर्देश दिया गया कि वे आम लोगों की परेशानियों के समाधान के लिए सप्‍ताह में सभी दिन 24 घंटे उपलब्‍ध रहें.

आपको जनकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इस दौरान ‘केजरीवाल की पहली गारंटी’ के तहत, 300 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे दी जाएगी. इस मामले पर लंबी चर्चा हुई थी. मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा था कि बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूंगा. 

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर UP में दंगा दूर की बात, कहीं तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई: CM योगी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved