Home > मन की बात में पीएम बोले- कारगिल को भारत कभी नहीं भूल सकता, पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पाल रखे थे
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

मन की बात में पीएम बोले- कारगिल को भारत कभी नहीं भूल सकता, पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पाल रखे थे

  • पीएम मोदी ने मन की बात में कारगिल युद्ध का जिक्र किया
  • युवाओं को कारगिल से जुड़े जाबाजों की कहानियों को शेयर करें
  • पीएम मोदी ने कोरोना के खतरे को लेकर देशवासियों को सर्तक रहने को कहा

Written by:Sandip
Published: July 26, 2020 03:49:50 New Delhi, Delhi, India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 14वीं बार ‘मन की बात’ की. पीएम मोदी ने का मन की बात कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस को लेकर कहा आज का दिन बहुत खास है. आज ‘कारगिल विजय दिवस’ है. 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया.

पीएम मोदी ने कहा, कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था, वो भारत कभी नहीं भूल सकता. पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहाँ चल रहे आन्तरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था.

उन्होंने कहा, आप कल्पना कर सकते हैं. ऊचें पहाड़ों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना, हमारे वीर जवान लेकिन जीत पहाड़ की ऊंचाई की नहीं, भारत की सेनाओं के ऊंचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई.

पीएम ने कहा, उस समय, मुझे भी कारगिल जाने और हमारे जवानों की वीरता के दर्शन का सौभाग्य मिला, वो दिन, मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है.

पीएम ने अपील करते हुए कहा, ‘मेरा, देश के नौजवानों से आग्रह है, कि आज दिन-भर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियां, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे को बताएं, शेयर करें.

पीएम मोदी ने सभी से आग्रह करते हुए कहा आप सभी http://gallantryawards.gov.in वेबसाइट पर आप ज़रूर Visit करें, वहां आपको, हमारे वीर पराक्रमी योद्धाओं और उनके पराक्रम के बारे में बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होंगी.

इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहार वाजपेयी को याद किया और कहा, कारगिल युद्ध के समय अटल जी ने लालकिले से जो कहा था, वो, आज भी हम सभी के लिए बहुत प्रासंगिक है.

अटल जी ने कहा था कि कारगिल युद्ध ने, हमें एक दूसरा मंत्र दिया है- ये मंत्र था, कि, कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले, हम ये सोचें, कि, क्या हमारा ये कदम, उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी.

पीएम ने कहा, युद्ध की परिस्थिति में, हम जो बात कहते हैं, करते हैं, उसका सीमा पर डटे सैनिक के मनोबल पर उसके परिवार के मनोबल पर बहुत गहरा असर पड़ता है। ये बात हमें कभी भूलनी नहीं चाहिए.

वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना – यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं.

उन्होंने कहा, जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो, पल-भर के लिए उन डॉक्टरों का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये जो लगातार इसका उपयोग करते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved