Home > पीएम मोदी की गुजरात यात्रा: केवडिया में तैनात सुरक्षाकर्मियों में 23 को हुआ कोरोना वायरस
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Kevadia, Gujarat, India

पीएम मोदी की गुजरात यात्रा: केवडिया में तैनात सुरक्षाकर्मियों में 23 को हुआ कोरोना वायरस

  • पीएम मोदी के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों में 23 कोरोना संक्रमित पाए गए.
  • 3651 पुलिसकर्मियो की कोरोना जांच हुई थी जिनमें से 23 ही संक्रमित पाए गए.
  • पीएम मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं.

Written by:Sneha
Published: October 30, 2020 08:30:54 Kevadia, Gujarat, India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां होने वाली यात्रा से एक दिन पहले सुरक्षाकर्मियों की कोविड-19 के लिये कराई गई जांच में 23 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नर्मदा जिले के केवडिया गांव में शुक्रवार और शनिवार को होने वाली प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के आसपास के क्षेत्रों में पांच हजार से अधिक पुलिस तथा राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के कर्मियों को तैनात किया गया है. पीएम मोदी दो दिन की गुजरात यात्रा पर केवडिया आए हैं और शनिवार दोपहर तक यहां रहेंगे.

नर्मदा जिला प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एकता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की जांच के वास्ते एहतियात के तौर पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर विशेष जांच बूथ बनाए गए हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, बृहस्पतिवार को 3,651 पुलिसकर्मियों की जांच की गई, जिसमें से 23 संक्रमित पाए गए. विज्ञप्ति में कहा गया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों को नर्मदा जिले के राजपिपला में स्थित कोविड-19 केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved