Home > Doctors Day पर पीएम मोदी का कोरोना वॉरियर्स को सलाम, शेयर किया खास वीडियो
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

Doctors Day पर पीएम मोदी का कोरोना वॉरियर्स को सलाम, शेयर किया खास वीडियो

  • पीएम मोदी ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सलाम किया है.
  • कोरोना महामारी में डॉक्टरों और कोरोना वारियर्स के काम की सराहना की.
  • 1 जुलाई को 'चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे' भी मनाया जाता है.

Written by:Sandip
Published: July 01, 2020 08:38:02 New Delhi, Delhi, India

डॉक्टर्स डे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सभी डॉक्टरों और कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया है. उन्होंने महामारी के दौरान बहादुरी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डॉक्टरों की सराहना की
और कहा वे खुद अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर दूसरों की रक्षा कर रहे हैं. पीएम मोदी इस मौके पर एक खास वीडियो भी ट्वीट किया है.

डॉक्टरर्स डे पर पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत असाधारण सेवा कर रहे अपने डॉक्टरों को सलाम करता है. कोरोना महामारी के खिलाफ हमारे डॉक्टर अग्रिम मोर्चे पर शानदार लड़ाई लड़ रहे हैं.’

पीएम ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि, एक मां बच्चे को जन्म देती है, लेकिन डॉक्टर उसका पूर्नजन्म सुनिश्चित करता है. उन्होंने कहा, वे अपनी जान
जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं.

बता दें, डॉक्टर बीसी राय की जयंती पर एक जुलाई को ‘नेशनल डॉक्टरर्स डे’ के रूप में मनाया जाता है. 1 जुलाई को ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे’ भी मनाया जाता है. पीएम मोदी ने अपने संदेश में
स्वस्थ और पारदर्शी अर्थव्यवस्ता सुनिश्चित करने को लेकर चार्टर्ड आकाउंटेंट्स समुदाय की भूमिका की भी सराहना की.

पीएम ने कहा, राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा अमूल्य है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे की शुभकामनाएं. ट्विटर पर साझा किए गए एक छोटे वीडियों में प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के आर्थिक स्वास्थ की
जिम्मेदारी सनदी लेखाकारों के कंधों पर है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved