Home > पीएम मोदी बोले- आठ सालों में MSME का बजट 650 प्रतिशत बढ़ाया गया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पीएम मोदी बोले- आठ सालों में MSME का बजट 650 प्रतिशत बढ़ाया गया

  • पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 'उद्यमी भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
  • पीएम मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार के लिए MSME का मतलब- मैक्सिमम सपोर्ट टू MSME है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी की है.

Written by:Akashdeep
Published: June 30, 2022 07:21:43 New Delhi, Delhi, India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस मौके पर MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी की है.

यह भी पढ़ें: उद्धव के इस्तीफे पर बोले नरोत्तम मिश्रा- हनुमान चालीसा ने गिराई सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कहने के लिए आप लोग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम हैं लेकिन 21वीं सदी का भारत जिस ऊंचाई को प्राप्त करेगा उसमें आप लोगों की भूमिका अहम है. भारत का निर्यात बढ़े हैं, भारत के प्रोडक्ट नए बाज़ार में पहुंचे हैं, इसके लिए देश के MSME सेक्टर का सशक्त होना जरूरी है.”

उन्होंने आगे कहा, “MSME सेक्टर का विस्तार करने पर अभूतपूर्व बल दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज अनेक नई योजनाएं शुरू की गईं हैं. यह योजनाएं MSME सेक्टर की गुणवत्ता और तरक्की से जुड़ी हैं.”

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने कहा- कौन और कितने मंत्री पद BJP से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई

पीएम मोदी ने आगे कहा, “MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी की है. यानि हमारे लिए MSME का मतलब है – मैक्सिमम सपोर्ट टू MSME.”

पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए की मदद MSMEs के लिए सुनिश्चित की जिससे करीब 1.5 करोड़ रोज़गार खत्म होने से बचे जो बहुत बड़ा आंकड़ा है.”

पीएम ने कहा, “अगर थर्मस भी बेचना चाहते हैं तो GeM पोर्टल से सरकार खरीद सकती है. मुझे मेरे ऑफिस में थर्मस की ज़रूरत थी, हम GeM पोर्टल पर गए जहां तमिलनाडु के एक गांव की महिला ने थर्मस उपलब्ध कराई. तमिलनाडु के गांव से PMO में थर्मस आई, उनको रुपए मिल गए और मुझे गर्म चाय. यह GeM पोर्टल का फायदा.”

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद गवर्नर का आदेश- अब फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 के MSME अवार्ड विजेताओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों, देश के प्रगतिशील जिलों और बैंकों को भी एमएसएमई क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved