महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार गिर गई है. उद्धव ठाकरे ने 29 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद भी विपक्षी दलों का हमला उद्धव ठाकरे पर जारी है. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच गुरुवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा, “मेरा देश बदल रहा है”.

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने कहा- कौन और कितने मंत्री पद BJP से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र वह राज्य है, जहां पहली बार हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है. नरोत्तम मिश्रा ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा, “संजय राउत जी आपके विधायक अगवा नहीं भगवा हो गए थे. हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है ‌कि चालीस दिन में चालीस विधायक चले गए”.

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद गवर्नर का आदेश- अब फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, “कदली, सीप, भुजंग-मुख,स्वाति एक गुन तीन.जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन. कांग्रेस की संगत में जो आता है वो साफ हो जाता है. उद्धव ठाकरे कांग्रेस के संपर्क ‌में आए तो उनकी पार्टी ही साफ हो गई.

यह भी पढ़ें: ‘मैं समंदर हूं लौटकर आऊंगा’, देवेंद्र फडणवीस का पुराना VIDEO वायरल

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री समेत विधान परिषद सदस्ता से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, मुझे ये कुर्सी नहीं चाहिए. मैं बस शिवसेना को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं. लेकिन मुझे जो धोखा मिला वह मैंने कभी नहीं सोचा था.

यह भी पढ़ें: जाते-जाते दो शहरों के नाम बदल गए उद्धव ठाकरे, औरंगाबाद अब संभाजीनगर हुआ

सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के तुरंत बाद ही उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान अपनी दिल की पूरी भरास निकाली और जिन बागियों ने उन्हें धोखा दिया उन्हें खूब सुनाया. उद्धव ठाकरे ने कहा बागियों ने मुझे ही नहीं बाला साहेब ठाकरे को धोखा दिया है. जिनके बेटे को सीएम की कुर्सी से इस तरह नीचे उतारा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मैं केवल सीएम पद से ही बल्कि विधान परिषद सदस्यता भी छोड़ रहा हूं. ये वह जगह है जहां मुझे कभी जाना ही नहीं था.