Home > मेरठ में बोले PM मोदी- UP में पहले अपराधी-माफिया खेल खेलते थे, अब योगी सरकार उनके साथ जेल-जेल खेल रही
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Meerut, Uttar Pradesh, India

मेरठ में बोले PM मोदी- UP में पहले अपराधी-माफिया खेल खेलते थे, अब योगी सरकार उनके साथ जेल-जेल खेल रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जिले के सरधना शहर के बाहरी इलाके में सलावा और कैली गांवों में विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.

Written by:Akashdeep
Published: January 02, 2022 09:23:27 Meerut, Uttar Pradesh, India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखते हुए विपक्ष को भी निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है.

पीएम मोदी ने कहा, “पहले की सरकारों में UP में अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे. पहले बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे. मेरठ और आसपास के लोग भूल नहीं सकते कि पहले उनके घर जला दिए जाते थे. लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मज़बूर हो गए थे.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली में क्या है COVID-19 की स्थिति? अरविंद केजरीवाल की इन 5 बातों से जानें

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “अब योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है. पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं. आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं.”

पीएम मोदी ने मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जिले के सरधना शहर के बाहरी इलाके में सलावा और कैली गांवों में विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को आधुनिक और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस किया जाएगा, जिसमें सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड के साथ फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के ग्राउंड और कोर्ट शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना मामलों में 51 फीसदी का उछाल, टूटा पिछले 7 महीनों का रिकॉर्ड

इसमें एक लॉन टेनिस कोर्ट, व्यायामशाला हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, एक बहुउद्देश्यीय हॉल और एक साइकिलिंग वेलोड्रोम भी होगा. विश्वविद्यालय में निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी. विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों सहित 1,080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता होगी. 

यह भी पढ़ें: बिहार के CM नीतीश कुमार से उनका बेटा पांच गुना अधिक अमीर, दोनों की कुल संपत्ति जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved