Home > सरदार पटेल जयंती: पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर दी लौह पुरुष को श्रद्धांजलि
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Kevadia, Gujarat, India

सरदार पटेल जयंती: पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर दी लौह पुरुष को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पहुंचकर उन्होने सरदार वलल्भभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Written by:Sneha
Published: October 31, 2020 04:02:18 Kevadia, Gujarat, India

स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की आज जयंती है. सरदार पटेल को ‘लौह पुरुष’ भी कहा जाता है और इनका जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था. पीएम मोदी ने आज केनाडिया पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. यहां सरदार पटेल का भव्य स्वरूप ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाया गया है.

ANI के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

केवाड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी को सरदार पटेल की जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘सभी देशवासियों को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. देश की सैकड़ों रियासतों को, राजे-रजवाड़े को एक करके, देश की विविधता को आधार भारत की शक्ति बनाकर सरदार पटेल ने हिंदुस्तान को वर्तमान स्वरूप दिया था.’ संबोधन से पहले यहां सरदार पटेल को पुष्प अर्पित करके ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में भी हिस्सा लिया था.

आपको बता दें, पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का अंतिम दिन है. सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधन किया. फिर सुबह 11 बजे पीएम मोदी सिविल सेवा प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे. सुबह 11.45 पीएम मोदी केवडिया में वॉटर एरोड्रोम का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद वह साबरमती के बीच सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत भी करेंगे. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved