Home > PM मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को किया बर्थडे विश, कहा- कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर जल्द भारत आएं
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

PM मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को किया बर्थडे विश, कहा- कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर जल्द भारत आएं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.
  • पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते बनाने में पुतिन की भूमिका की सराहना की. 
  • पीएम मोदी ने पुतिन का भारत में स्वागत करने को लेकर अपनी उत्सुकता जताई.

Written by:Akashdeep
Published: October 07, 2020 10:38:53 New Delhi, Delhi, India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने दोनों देशों के बीच ‘‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’’ विकसित करने के लिए पुतिन की निजी भूमिका की सराहना की.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी और कहा कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों सहित अन्य मुद्दों पर आने वाले दिनों में बातचीत जारी रखने पर भी सहमति जताई. बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने स्थितियां सामान्य होने के बाद पुतिन का भारत में स्वागत करने को लेकर अपनी उत्सुकता जताई.

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने संबंधों और मित्रता को याद किया और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी विकसित करने के लिए पुतिन की निजी भूमिका की सराहना की.’’

ज्ञात हो कि रूसी राष्ट्रपति ने मोदी को उनके जन्मदिन पर फोन किया था और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी थीं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved