Home > नवरात्रि में कलश के साथ जौ रोपण देते है ऐसे भविष्य संकेत, जानें कैसे
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

नवरात्रि में कलश के साथ जौ रोपण देते है ऐसे भविष्य संकेत, जानें कैसे

नवरात्रि की शुरुआत के पहले दिन से अधिकतर लोग अपने घर में कलश स्थापना जरूर करते हैं. कलश के नीचे जौ भी बोते हैं और मान्यतानुसार ये जौ हमारे भविष्य के बारे में भी बताते हैं जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.

Written by:Sneha
Published: October 13, 2021 10:52:13 New Delhi, Delhi, India

नवरात्रि में सबसे खास व्रत और उसमें की गई पूजा होती है. नवरात्रि के पहले दिन ही मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है, और पहले दिन से 9वें दिन तक माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है. जब मूर्ति की स्थापना होती है तभी कलश स्थापना भी की जाती है और कलश के नीचे जौ रोपण भी किया जाता है. इसके पीछे धार्मिक मान्यताएं भी आपको कई जगह पढ़ने को मिल जाएंगी. मगर क्या आप जानते हैं कि ये जौ रोपण किस तरह से हमारे भविष्य के संकेत देते हैं?

यह भी पढ़ें: दिल्ली वाले दशहरा की छुट्टी में घूम सकते हैं केदारनाथ, जानें आसान रूट और खर्च

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान बोये गए जौ भविष्य से गहरा संबंध होता है. अगर जौ तीन दिन में उगने लगे तो और 6 दिनों मेंअचीची तरह से हरी-भरी हो जाए तो समझिए कि ये शुभ संकेत है. इसका मतलब होता है कि आपको धनलाभ हो सकता है और आपके घर में जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानी है वे सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. इसके अलावा इसके संकेत होते हैं कि आपके परिवार के सभी लोगों की सेहत भी अच्छी रहेगी. अगर जौ घनी होती है तो इसका मतलब ये होता है कि आपका पूरा साल बहुत ही अच्छा बीतेगा.

यह भी पढ़ेंः Palace on Wheels: भारत की सबसे महंगी ट्रेन का किराया 9.42 लाख रुपये, इसके बारे में सबकुछ जानें

अगर जौ की जड़ों में शुरुआत से सफेदी दिखाई देती है और ऊपर की तरफ हरा रहता है तो इसका मतलब है कि आपका नया साल कष्टकारी होगा लेकिन धीरे-धीरे सभी परेशानियां कम और फिर खत्म हो जाएंगी. अगर 7वें और 8वें दिन जौ उगकर नीचे की ओर झुकने लगे तो समझिए कि साल की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन अंतिम महीनों में कष्टका सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी पुष्टि Opoyi Hindi नहीं करता है. इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से राय जरूर लें.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: नवरात्रि के मौके पर IRCTC का टूर पैकेज, कम पैसे में करें वैष्णो देवी की यात्रा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved