नवारत्रि की पूजा शुरू होनेवाली है. ऐसे में अक्टूबर के महीने में माता के भक्तों के लिए खास समय होता है. नवरात्रि के मौके पर देश के सभी स्थानों पर माता के मंदिर पर काफी भीड़ होती है. हालांकि, इसमें वैष्णो देवी का मंदिर माता के भक्तों के लिए सबसे प्रिय और पसंदीदा जगह माना जाता है. अगर आप भी नवरात्रि के मौके पर वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: चारधाम यात्रा के लिए सोच रहे हैं तो IRCTC के इस पैकेज को जान लें

माता के भक्तों के लिए IRCTC आपके लिए बेहद खास टूर पैकेज लेकर आया है. वैसे तो IRCTC ने चारधाम यात्रा के लिए भी अलग पैकेज की शुरुआत की है. लेकिन रेलवे ने वैष्णो देवी यात्रा के लिए खास पैकेज बनाया है जिसके नाम ‘वैष्णो देवी दर्शन’ रखा है.

आपको बता दें, वैष्णो देवी के इस टूर पैकेज के मुताबिक, यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इसके लिए ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राथ 8.50 बजे खुलेगी और रातभर की यात्रा के बाद अगली सुबह 8.40 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे. बता दें, वैष्णो देवी यात्रा के लिए कटरा रेलवे स्टेशन बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: IRCTC का वैलेंटाइन डे स्पेशल टूर पैकेज! रोमांचक होगी नॉर्थ ईस्ट की यात्रा

कटरा पहुंचने के बाद यात्रियों को IRCTC के गेस्ट हाउस में ले जाया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को बणगंगा तक ले जाया जाएगा. यहां से माता वैष्णो मंदिर के लिए यात्रा शुरू करेंगे. दर्शन से वापस लौटने के बाद यात्री होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर अगले दिन यात्री शाम 6.50 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ेंः अगर सोचते हैं भारत में सिर्फ Indian Railways है तो भारी चूक कर रहे हैं, शकुंतला रेलवे के बारे में पढ़िए

आपको बता दें, इस टूर पैकेज में यात्रियों को स्लीपर कोच में यात्रा कराई जाएगी. यात्रियों को आराम करने के लिए कटरा में एसी गेस्ट हाउस की सुविधा दी जाएगी. वहीं, नाश्ता करने की व्यवस्था होगी. वहीं, गेस्ट हाउस से बाणगंगा तक ले जाने की भी व्यवस्था की जाएगी.

IRCTC का ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिनों का होगा और इसके लिए यात्रियों को 2,845 रूपये खर्च करने होंगे.