Home > संसद भवन से विजय चौक तक विपक्ष का मार्च, राहुल बोले- पीएम हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

संसद भवन से विजय चौक तक विपक्ष का मार्च, राहुल बोले- पीएम हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं

  • राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला
  • करीब 15 पार्टियों ने संसद से विजय चौक तक मार्च में हिस्सा लिया.
  • संसद परिसर में मौजूद गांधी स्टैच्यू के पास से ये मार्च निकाला गया.

Written by:Akashdeep
Published: August 12, 2021 05:15:11 New Delhi, Delhi, India

तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला. कांग्रेस समेत विपक्ष की करीब 15 पार्टियों ने संसद से विजय चौक तक मार्च में हिस्सा लिया.  

बता दें कि संसद परिसर में मौजूद गांधी स्टैच्यू के पास से ये मार्च निकाला गया. मॉनसून सत्र को वक्त से पहले खत्म करने और कृषि कानून-पेगासस जैसे मुद्दों पर चर्चा ना करने के विरोध में कई विपक्षी पार्टियां मार्च का हिस्सा बनीं. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बाद अब सुरजेवाला समेत कई कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार से पेगासस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने पेगासस पर बहस करने से मना कर दिया. मने संसद के बाहर किसानों का मुद्दा उठाया और हम आज यहां आपसे(मीडिया) बात करने आए हैं क्योंकि हमें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया. ये देश के लोकतंत्र की हत्या है.” 

राहुल गांधी ने आगे कहा, “हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं. इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोज़गारों, इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता है.” 

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “हमने कल लोकतंत्र की हत्या होते देखी, राज्यसभा में कल जिस तरह से प्राइवेट लोगों ने मार्शल की ड्रेस में आकर हमारे सांसदों पर हमला करने की कोशिश की. ये मार्शल नहीं थे, संसद में मार्शल लॉ लगाया गया था.” 

यह भी पढ़ेंः सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय ने जब गाया ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना, वीडियो वायरल

दरअसल, राज्यसभा में बीते दिन महिला सांसदों के साथ बदसलूकी होने का आरोप लग रहा है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाकर्मियों ने बदतमीजी की है, विपक्ष के नेताओं का कहना है कि संसद के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: OBC विधेयक पर बोले असदुद्दीन ओवैसी-मुसलमानों को आरक्षण नहीं, मुंह में खजूर मिलेगा

यह भी पढ़ेंः सांसदों के टेबल पर चढ़कर हंगामा करने पर भावुक हुए वेंकैया नायडू, बोले- रातभर सो नहीं सका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved