Home > Nupur Sharma Statement: यूपी में अब तक कितने लोगों की हो चुकी है गिफ्तारी, देखें आंकड़ा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

Nupur Sharma Statement: यूपी में अब तक कितने लोगों की हो चुकी है गिफ्तारी, देखें आंकड़ा

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में बताया, "राज्य के आठ जिलों से 325 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में नौ जिलों में 13 प्राथमिकी दर्ज की गई.

Written by:Sandip
Published: June 13, 2022 05:06:15 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 प्राथमिकी दर्ज की और 325 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राज्य के आठ जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शर्मा की कथित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किये गये थे.

पीटीआई के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में बताया, “राज्य के आठ जिलों से 325 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में नौ जिलों में 13 प्राथमिकी दर्ज की गई.’’

यह भी पढ़ेंः Nupur Sharma Statement: नूपुर शर्मा ने पेशी के लिए पुलिस से मांगे चार हफ्ते

जिलेवार ब्यौरा देते हुए कुमार ने बताया, “प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 80, हाथरस में 51, आंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 35, फिरोजाबाद में 16, अलीगढ़ में छह और जालौन में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”

कुमार ने बताया कि प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन प्राथमिकी तथा फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, आंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में क्या कहा था?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले में तीन जून को हुई हिंसा और इसके बाद विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा की घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाए.

प्रयागराज और सहारनपुर समेत राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी की थी और पथराव किया था.

यह भी पढ़ेंः Nupur Sharma Statement: विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ, 10 पॉइंट में जानें

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जिलों से नमाज के बाद नारेबाजी की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि सहारनपुर, मुरादाबाद और रामपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की थी.

य़ह भी पढ़ेंः पसली में फैक्चर होने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने क्या कहा

पुलिस के मुताबिक लखनऊ के चौक इलाके में स्थित टीले वाली वाली मस्जिद के अंदर भी कुछ देर के लिए नारेबाजी हुई थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved