कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) की पसली में फैक्चर होने की बात सामने आई है. सोमवार (13 जून) को राजधानी दिल्ली में किए गए प्रदर्शन के दौरान पी चिदंबम की पसली में चोट आई जिससे वह फैक्चर हो गया है. आरोप लगाया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें घसीटा इस वजह से उनके पसली में फैक्चर हुआ है.

यह भी पढ़ेंः क्या है नेशनल हेराल्ड

वहीं, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा, डॉक्टरों ने कहा है कि अगर हेयरलाइन में दरार है तो वह लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगी. मैं ठीक हू और मैं कल अपने काम पर जाऊंगा.

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय में पेश हुए थे. उनकी पेशी के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी ऑफिस के बाहर जुटे और प्रदर्शन किया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी ऑफिस से ईडी कार्यालय तक रैली निकालने की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ेंः श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत हुए अरेस्ट, ड्रग्स लेने का है आरोप

यह भी पढ़ेंः नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कई नेता हिरासत में लिए गए

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई. पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई. चश्मा जमीन पर फेंका गया और बाई पसलियों में हेयरलाइन फैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया उनके सिर में चोट और पसली में फैक्चर है. क्या यह प्रजातंत्र है?

इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं, दूसरे राज्यों में भी कई बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया था.