Home > सोनाली फोगाट डेथ केस में नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज, शरीर पर चोट के निशान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सोनाली फोगाट डेथ केस में नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज, शरीर पर चोट के निशान

सोनाली फोगाट डेथ केस में एक नया मोड़ आ गया है. गोवा पुलिस ने गुरुवार को हत्या का मामला दर्ज किया है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: August 25, 2022 11:19:22 New Delhi, Delhi, India

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और टिक टाॅक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मंगलवार सुबह मृत्यु हो गई थी. गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा था कि अभी उनकी मौत की वजह हार्टअटैक (Heart Attack) को माना जा रहा है. हालांकि पूरी बात पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने आ सकेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो गोवा पुलिस ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं. वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो अधिकारियों ने बताया है कि सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना: भारी विरोध प्रदर्शन के बाद T Raja Singh को फिर से किया गिरफ्तार

जानिए क्या है पूरा मामला

सोनाली फोगाट एक टिक टॉक स्टार थीं. वह साल 2019 में तब चर्चा में आई थी जब भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें आदमपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में सोनाली को पूर्व कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई ने हरा दिया था. पुलिस की मानें तो सोनाली फोगाट 22 अगस्त 2022 को गोवा आई थी. वह अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं. सोमवार रात को वह एक पार्टी में गई थी. इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल लाया गया था. पुलिस का कहना है कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी.

यह भी पढ़ें: UP में भूपेंद्र सिंह चौधरी संभालेंगे BJP की कमान, अध्यक्ष बनाकर दिया इनाम

आजतक की रिपोर्ट की मानें तो सोनाली फोगाट के परिवार वालों ने उनकी मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उनके भाई ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरा और लैपटॉप गायब होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि उनके ही दो साथियों ने उनकी हत्या की है. बता दें कि सोनाली फोगाट के परिवार ने पुलिस में धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है और अब गोवा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: मौत से पहले सोनाली ने अपने मां से की थी बात, खाने में थी गड़बड़ी

धारा 302 के बारे में जानें

आईपीसी की धारा 302 कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. कत्ल के आरोपियों पर धारा 302 लगाई जाती है. अगर किसी पर हत्या का दोष साबित हो जाता है तो उसे उम्रकैद या फांसी की सजा और जुर्माना हो सकता है. कत्ल के मामलों में खासतौर पर कत्ल के इरादे और उसके मकसद पर ध्यान दिया जाता है. इस तरह के मामलों में पुलिस को सबूतों के साथ ये साबित करना होता है कि कत्ल आरोपी ने किया है. आरोपी के पास कत्ल का मकसद भी था और वह कत्ल करने का इरादा भी रखता था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved