बीजेपी (BJP) नेता और टिकटॉक  (TikTok) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat )का गोवा (Goa) में आज सुबह निधन हो गया. गोवा पुलिस ने पहली जांच में बताया कि 42
वर्षीय सोनाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
लेकिन आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली की बहन ने इसे साजिश बताया है. सोनाली की
बहन ने बताया कि सोनाली ने सोमवार (22 अगस्त 2022)
सुबह अपनी मां से बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था
कि उन्हें कुछ गरबर लग रहा है और ऐसा लग रहा है कि मेरे खिलाफ कोई साजिश हो रही
है.

यह भी पढ़ें: BJP नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से गोवा में निधन

आजतक के मुताबिक सोनाली की बहन ने
बताया कि उन्होंने एक दिन पहले सोनाली से बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब
कुछ ठीक है और वह शूटिंग के लिए जा रही हैं. उसने बताया कि वह 27 अगस्त को लौटने वाली थी. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से कहा
कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ अलग हो रहा है और ऐसा लग रहा था कि खाने
में कुछ गड़बड़ है, शायद कोई मेरे खिलाफ साजिश कर रहा
है.

यह भी पढ़ें: कौन थीं सोनाली फोगाट ?

रेस्टोरेंट में थीं सोनाली फोगाट

आजतक के मुताबिक, सोनाली फोगाट को बेचैनी की शिकायत के बाद उत्तरी गोवा जिले के
अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल भर्ती कराया गया था. गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने
भी इस बात की पुष्टि की है कि फोगट अंजुना के ‘कर्लीज’ रेस्तरां में थी, इस दौरान उन्हें बेचैनी जैसा मह्सुश हुआ. इसके बाद उसे
अस्पताल लाया गया. हालांकि डीजीपी ने कहा कि इस मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: Sonali Phogat last video: निधन के कुछ घंटे पहले ही पोस्ट किया था वीडियो, देखें

उन्होंने आगे कहा कि सोनाली फोगाट के
शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. वहीं,
डिप्टी एसपी जीवबा दलवी ने बताया कि अस्पताल में उन्हें
मृत लाया गया था. उन्होंने कहा, शुरुआती जांच में
उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.