Home > राहुल गांधी आज ED के सामने होंगे पेश, समर्थकों ने किया प्रदर्शन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

राहुल गांधी आज ED के सामने होंगे पेश, समर्थकों ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी के सामने पेश होना है.

Written by:Kaushik
Published: June 13, 2022 03:53:11 New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 13 जून को यानि आज नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) के सामने पेश होना है. कांग्रेस पार्टी ने कहा उनके सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और प्रमुख नेता भी ईडी दफ्तर तक जाएंगे. नारेबाजी कर रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है.वहीं दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में जामा मस्जिद परिसर में प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी के घर के बाहर अधिक संख्या में पुलिस (Police) बल तैनात है. तो वहीं ईडी ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे. हम संविधान के रक्षक हैं. हम झुकेंगे या डरेंगे नहीं. भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है.”

यह भी पढ़ें: निरहुआ के खिलाफ आजमगढ़ से ये हैं सपा प्रत्याशी, रामपुर से इन्हें मिला टिकट

उन्होंने कहा, “वो कितना भी बदला लेना चाहे लेकिन वो सच की आवाज को नहीं दबा पाएंगे… राहुल गांधी के नेतृत्व में ये सत्य का संग्राम निरंतर चलेगा. अंग्रेज की सल्तनत भी हमें नहीं दबा पाई तो ये सरकार क्या दबा पाएगी?”

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED के सामने पेश होना है लेकिन इससे पहले समर्थकों ने नारेबाजी की. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया में ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने ऐसे किसी प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Results 2022: कर्नाटक के नतीजे घोषित, जानें किसे कितनी सीट मिली

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “हमनें गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी. लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली.मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Results 2022: राजस्थान के नतीजे घोषित,जानें किसे कितनी सीट मिली

उन्होंने आगे कहा, “कहीं ना कहीं राजनीतिक विरोधियों पर दबाव बनाने की राजनीति चल रही है. देश में इतने जरूरी मुद्दे हैं. लेकिन अलग विचारधारा के लोगों को दबाने का काम हो रहा है.कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved