Home > नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा- फारूक अब्दुल्ला ने ‘चीन के सहयोग से आर्टिकल 370 बहाल’ करने वाला बयान नहीं दिया
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा- फारूक अब्दुल्ला ने ‘चीन के सहयोग से आर्टिकल 370 बहाल’ करने वाला बयान नहीं दिया

  • नेशनल कांफ्रेंस ने फारूक अब्दुल्ला के चीन से सहयोग से अनुच्छेद 370 वापस लाने वाले बयान पर दी सफाई. 
  • नेशनल कांफ्रेंस ने BJP पर बयान को पूरी तरह घुमाने का आरोप लगाया. 
  • NC प्रवक्ता ने कहा, संबित पात्रा को शब्दों को तोड़ने-मरोड़ने की आदत है.

Written by:Akashdeep
Published: October 12, 2020 01:51:49 New Delhi, Delhi, India

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को इस बात से इंकार किया कि इसके अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि चीन के सहयोग से अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा और भाजपा पर आरोप लगाया कि एक टीवी साक्षात्कार के दौरान उनकी टिप्पणियों को ‘‘पूरी तरह घुमा’’ दिया.

पार्टी ने कहा कि अब्दुल्ला ने रविवार को दिए साक्षात्कार में कभी भी चीन की विस्तारवादी मंशा या उसके उग्र रवैये को उचित नहीं ठहराया, जैसा कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया.

नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे अध्यक्ष पिछले वर्ष पांच अगस्त को संसद द्वारा अनुच्छेद 370 और 35-ए के अधिकतर प्रावधानों को रद्द करने पर लोगों के गुस्से को उजागर कर रहे थे जो हाल के महीने में वह लगातार करते रहे हैं. उन्होंने जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर में कोई भी इन बदलावों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है.’’

उन्होंने दावा किया कि चीन को लेकर एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला की टिप्पणियों को पात्रा ने ‘‘पूरी तरह तोड़-मरोड़’’ दिया, जिन्होंने एनसी अध्यक्ष पर चीन के उग्र रवैये और विस्तारवादी मंशा को उचित ठहराने का आरोप लगाया.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘संबित पात्रा को शब्दों को तोड़ने-मरोड़ने की आदत है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब्दुल्ला ने कभी भी नहीं कहा कि चीन के साथ मिलकर हम अनुच्छेद 370 की वापसी कराएंगे जैसा कि पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, उस दौरान उन्होंने अब्दुल्ला के कुछ पुराने बयानों को भी गलत तरीके से पेश किया.’’

इससे पहले पात्रा ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के मुद्दे पर अब्दुल्ला पर ‘‘देशद्रोही एवं देश विरोधी’’ टिप्पिणयां करने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘‘चीन में हीरो’’ बन गए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved