Home > MS Dhoni ने फिर जीत लिया फैंस का दिल, जय शाह ने कहा शुक्रिया
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

MS Dhoni ने फिर जीत लिया फैंस का दिल, जय शाह ने कहा शुक्रिया

महेंद्र सिंह धोनी बतौर मेंटर टीम इंडिया से जुड़ें रहेंगे. वहीं, अब उन्होंने इसके लिए भी अपने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी धोनी को शुक्रिया कहा है.

Written by:Sandip
Published: October 12, 2021 02:20:36 New Delhi, Delhi, India

इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद ही भारतीय टीम के T20 World Cup के जुट जाएगी. इस बार महेंद्र सिंह धोनी भी टीम इंडिया से जुड़े रहेंगे. वह बतौर मेंटर टीम इंडिया से जुड़ें रहेंगे. वहीं, अब उन्होंने इसके लिए भी अपने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी धोनी को शुक्रिया कहा है.

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका निभाने के लिए BCCI से कोई फीस नहीं लेंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया है कि टी20 वर्ल्डकप में मेंटर की भूमिका निभाने के लिए एमएस धोनी कोई फीस नहीं लेंगे. बीसीसीआई की ओर से एमएस धोनी का शुक्रिया किया है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2021: दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या है चिंता की बात

गौरतलब है कि, स बार टी20 वर्ल्डकप UAE और ओमान में हो रहा है, 17 अक्टूबर को इसका पहला मैच खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली बोले- मैं IPL के अपने आखिरी मैच तक RCB के लिए ही खेलूंगा

बीसीसीआई ने जब टी20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान किया था, तभी इस बात की जानकारी दी गई थी कि एमएस धोनी इस बार टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर काम करेंगे.

टीम इंडिया के लिए ये वर्ल्डकप बेहद खास होने वाला है. विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह इस वर्ल्डकप के बाद टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि अपने कप्तान को एक बेहतरीन विदाई दी जा सके. वैसे भी भारतीय टीम ने 2007 के बाद कोई टी20 वर्ल्डकप जीता नहीं है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2021: तीन गेंद में धोनी के 3 चौके से फाइनल में पहुंची CSK

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्नर कुमार, मोहम्मद शमी. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved