Home > Money Showered On Singer Kirtidan Gadhvi: गुजरात में भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी पर फिर हुई नोटों की बारिश, देखें वीडियो
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Gujarat

Money Showered On Singer Kirtidan Gadhvi: गुजरात में भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी पर फिर हुई नोटों की बारिश, देखें वीडियो

गुजरात में भजन गायक कीर्तिदान पर पैसों की बारिश (फोटोः Twitter/@ANI)

  • गुजरात के भजन गायक कीर्तिदान पर पैसों की बारिश

  • दूसरी बार कीर्तिदान पर भजन के दौरान पैसों की बारिश

  • भजन गायक कीर्तिदान पर लाखों रुपये लुटाए गए


Written by:Sandip
Published: March 12, 2023 11:40:49 Gujarat

Money Showered On Singer: इन दिनों पैसे लुटाने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे गए हैं कि लोग उत्साह में आकर सार्वजनिक रूप से पैसे लुटा रहे हैं. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक भजन गायक पर खूब सारे पैसे लुटाए गए हैं. ये मामला गुजरात का है. गायक पर दूसरी बार नोटों की बारिश  (Money Showered On Singe) का मामला सामने आया है.

ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसमें गुजरात के एक भजन गायक के कार्यक्रम में हुई नोटों की बारिश चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, भजन गायक पर लाखों रुपये उड़ाये गए हैं.

यह भी पढ़ेंः अनजान शख्स ने भीड़ में फ्लाईओवर से कर दी नोटों की बारिश, वीडियो हो रहा वायरल

गुजरात में गायक कीर्तिदान पर पैसों की बारिश का वीडियो

11 मार्च को वलयाड में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों ने नायक कीर्तिदान पर पैसों की बौछार की. कार्यक्रम में आये दर्शक इतने खुश हुए कि उन लोगों ने लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया पर भजन गायकी के दौरान नोटों की बारिश कर दी.

इससे पहले भी मशहूर गुजराती कलाकारों के भजन कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की बारिश हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः पूनम पांडे की लेटेस्ट तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस, आपने तो मिस नहीं किया

पहली बार नवसारी में लुटाया गया था पैसा

गुजरात के नवसारी जिला के सूपा गांव में स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा आंख के नए अस्पताल के उद्घाटन पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने पैसे लुटाए थे. इस कार्यक्रम में मशहूर गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया को भजन गाने लिए आमंत्रित किया था. दोनों मशहूर कलाकारों ने लोगों को खूब प्रभावित किया. इस दौरान भजन सुनने आए लोगों ने वहां नोटों की बारिश कर दी थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved