Home > मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अब इतने महीने और मिलेगा 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अब इतने महीने और मिलेगा 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गरीबों को मुफ्त अनाज दिए जाने को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को बढ़ाया गया है. चलिए डिटेल में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 23, 2022 04:52:10 New Delhi, Delhi, India

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को गरीबों को मुफ्त अनाज दिए जाने को लेकर कैबिनेट में एक बड़ा फैसला लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि ‘सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेहूं और मोटा अनाज क्रमश: 3, 2 और 1 रुपये प्रति किलो की दर से देती है. सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक ये पूरी तरह से मुफ्त में मिलेगा. इससे 81.35 करोड़ लोगों को फायदा होगा.’

यह भी पढ़ें: वन रैंक वन पेंशन आया बड़ा अपडेट, 25 लाख सैन्य कर्मियों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि ‘इससे केंद्र सरकार को 2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राशन के लिए गरीबों को 1 रुपया भी नहीं देना पड़ेगा. इस योजना पर भारत सरकार हर वर्ष 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है.’

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने पहले बताया था कि सितंबर में सरकार ने योजना की समय सीमा को 3 महीने के लिए 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है. कोरोना के समय गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के लिए इस योजना को लाया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 28 महीने में भारत सरकार ने गरीबों के मुफ्त राशन पर 1.80 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

यह भी पढ़ें: सिक्किम में भयानक हादसे में सेना के 16 जवान शहीद, 4 घायल

कोरोना के दौरान शुरू हुई थी ये योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत मार्च 2020 में कोरोना संकट के दौरान हुई थी. इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोग उठा रहे हैं. इसके तहत बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को हर महीने प्रति व्यक्ति 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल मुफ्त दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: विदेश जाने पर लग सकती है रोक! IMA ने गाइडलाइन में कही ये बड़ी बात

आपको मालूम हो कि इस योजना को सबसे पहले मार्च 2020 में पहले चरण तीन महीनों यानी अप्रैल से जून 2020 के लिए लागू किया गया था. वहीं, अब तक इस योजना के सात चरण हो चुके हैं. मार्च 2022 में इसे 6 महीने के लिए यानी सितंबर तक बढ़ाया गया था. उसके बाद 3 महीनों के लिए यानी दिसंबर और अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार इस योजना को दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved